Last Updated:
Brendan Taylor returning to cricket: ब्रेंडन टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है. उनपर आईसीसी ने साढे तीन साल का बैन लगाया था जो इसी 25 …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ब्रेंडन टेलर 3.5 साल का निलंबन झेल चुके हैं
- न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कर सकते हैं वापसी
- जिम्बाब्वे टीम के कप्तान रह चुके हैं टेलर
नई दिल्ली. ब्रेंडन टेलर की साढ़े तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान पर आईसीसी ने बैन लगा दिया था. उनकी बैन की अवधि 25 जुलाई को खत्म् हो गई. काफी मान मनौव्वल के बाद टेलर जिम्बाब्वे की ओर से फिर से खेलने को राजी हो गए हैं. जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से बुलवायो में खेला जाएगा जहां टेलर के खेलने की उम्मीद है.
39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर ने सितंबर 2021 में अचानक संन्यास लेने के बाद से किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है. निलंबन के दौरान, उन्हें किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टीम के साथ ट्रेनिंग की अनुमति नहीं थी. हालांकि, उन्होंने हरारे के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग किया था, और इस साल की शुरुआत में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में टेलर ने उल्लेख किया था कि वह शायद अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. ज़िम्बाब्वे ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए पहले ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इससे पहले, टेलर ने कहा था कि उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद नहीं थी और उनकी वापसी ज़िम्बाब्वे क्रिकेट को कुछ वापस देने के लिए थी. उन्होंने स्वीकार किया कि अपने पिछले कार्यों के कारण उन्हें निराशा हुई है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें