39 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, 3.5 साल झेल चुका बैन

39 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, 3.5 साल झेल चुका बैन


Last Updated:

Brendan Taylor returning to cricket: ब्रेंडन टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है. उनपर आईसीसी ने साढे तीन साल का बैन लगाया था जो इसी 25 …और पढ़ें

ब्रेंडन टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकेते हैं दूसरा टेस्ट.

हाइलाइट्स

  • ब्रेंडन टेलर 3.5 साल का निलंबन झेल चुके हैं
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कर सकते हैं वापसी
  • जिम्बाब्वे टीम के कप्तान रह चुके हैं टेलर

नई दिल्ली. ब्रेंडन टेलर की साढ़े तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान पर आईसीसी ने बैन लगा दिया था. उनकी बैन की अवधि 25 जुलाई को खत्म् हो गई. काफी मान मनौव्वल के बाद टेलर जिम्बाब्वे की ओर से फिर से खेलने को राजी हो गए हैं. जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से बुलवायो में खेला जाएगा जहां टेलर के खेलने की उम्मीद है.

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में टेलर की वापसी के बारे में कहा, वह निश्चित रूप से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार कितनी मेहनत की है. खासकर पिछले आठ, दस (या) 12 महीनों में. ताकि यह संभव हो सके. मैं अगले कुछ दिनों में उनके वापस आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’ आईसीसी की एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के कारण उनके ऊपर बैन लगा दिया गया था. जिम्बाब्वे क्रिकेट के एमडी गिवमोर माकोनी ने टेलर को वापसी के लिए मना लिया है.

रवींद्र जडेजा की नंबर वन की कुर्सी बरकरार, मैनचेस्टर में दिखाई दिलेरी, आखिरी टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास

39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर ने सितंबर 2021 में अचानक संन्यास लेने के बाद से किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला है. निलंबन के दौरान, उन्हें किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टीम के साथ ट्रेनिंग की अनुमति नहीं थी. हालांकि, उन्होंने हरारे के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में प्रशिक्षण सुविधाओं का उपयोग किया था, और इस साल की शुरुआत में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में टेलर ने उल्लेख किया था कि वह शायद अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. ज़िम्बाब्वे ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए पहले ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इससे पहले, टेलर ने कहा था कि उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद नहीं थी और उनकी वापसी ज़िम्बाब्वे क्रिकेट को कुछ वापस देने के लिए थी. उन्होंने स्वीकार किया कि अपने पिछले कार्यों के कारण उन्हें निराशा हुई है.

टेलर ने 2004 से 2021 तक ज़िम्बाब्वे के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 36.25 के औसत से रन बनाए. उनके नाम 6 टेस्ट शतक हैं, जिनमें 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 105 रनों की यादगार पारी भी शामिल है. उन्होंने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक में जीत वह शामिल रहे हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

39 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, 3.5 साल झेल चुका बैन



Source link