Dhan Ki Kheti: घर पर तैयार करें ये हरी घास जैसी चीज, फिर धान के खेत में डाल दें, 15% ज्यादा मिलेगी फसल

Dhan Ki Kheti: घर पर तैयार करें ये हरी घास जैसी चीज, फिर धान के खेत में डाल दें, 15% ज्यादा मिलेगी फसल


Last Updated:

Dhan Ki Kheti: अजोला का उपयोग करने से धान की फसल में 15% तक वृद्धि होती है. अजोला तेजी से बढ़ता है और जैव उर्वरक का काम करता है. इसे पानी के पोखर या लोहे के ट्रे में उगाया जा सकता है.

यदि आप किसान हैं और धान की फसल बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तब आपकी 15% तक फसल के उत्पादन में इजाफा हो जाएगा. बस इसके लिए आपको अजोला का उपयोग करना होगा.

b

दरअसल, अजोला एक प्रकार का फर्न हैं, जो सवाल से मिलता-जुलता है. अजोला की धान के खेत या उथले पानी में उगाया जाता है. ये तेजी से बढ़ता है और जैव उर्वरक का काम करता है. इससे धान की फसल में प्राकृतिक नाइट्रोजन होने से उत्पादन बढ़ जाता है.

c

अजोला पानी में पनपना वाले छोटे बारीक पौधों की जाति का होता है. जिसे वैज्ञानिक भाषा में फर्न कहा जाता है. अजोला की विशेषता है कि यह 5 दिन में ही दोगुना हो जाता है, जिसे घर में ही तैयार किया जा सकता है. इसके बाद इस खेत में डालने से धान की फसल में 15% बढ़ोतरी हो जाती है.

d

सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने बताया अजोला देखने में हरे रंग का होता है, जिसमें तीन से पांच प्रतिशत नाइट्रोजन तथा कई तरह के कार्बनिक पदार्थ होते हैं. जो भूमि की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने का काम करता है.

e

धान के खेतों में इसका उपयोग सुगमता से किया जा सकता है. दो से चार इंच पानी में भरे खेत में ताजा अजोला को रोपाई के पहले डालने से धान की फसल बढ़ जाती है. उन्होंने बताया अजोला बनाने के लिए पानी के पोखर या लोहे के ट्रे में अजोला कल्चर बनाया जा सकता है.

f

पानी की पोखर या लोहे के ट्रे में 5 से 7 सेंटीमीटर पानी भरकर उसमें 100 से 400 ग्राम कल्चर प्रतिवर्ग मीटर की दर से पानी में मिलाने से सही स्थिति रहने पर अजोला कल्चर बहुत तेज गति से बढ़ता है और 2 से 3 दिन में ही दुगना हो जाता है.

g

अजोला कल्चर डालने के बाद दूसरे दिन से ही एक ट्रे या पोखर में अजोला की मोटी तह जमना शुरू हो जाती है. इस प्रकार अजोला का उपयोग करके किसान कम रासायनिक ऊर्वरक का उपयोग करके भी अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करने से धान की फसल 15% तक बढ़ जाती है.

homeagriculture

घर पर तैयार करें ये हरी घास, फिर धान के खेत में डाल दें, 15% ज्यादा मिलेगी फसल



Source link