India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई को शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स मैच से बाहर होंगे. इस पर स्टोक्स ने निराशा व्यक्त की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीरीज के मुकाबलों के शेड्यूल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे. सिर्फ बेन स्टोक्स ही बाहर नहीं हुए बल्कि इंग्लैंड ने प्लेइंग-XI में चार बदलाव किए हैं.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘श्रृंखला पूरी न कर पाने से निराश हूं. मेरी मांसपेशियों में काफी खिंचाव है जिसका मैं उच्चारण नहीं कर सकता. अब सर्दियों के लिए रिहैब शुरू करूंगा. मैं श्रृंखला के बाद वैसे भी आराम करने वाला था, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शारीरिक जरूरतें खेल का हिस्सा हैं, यह स्वीकार करते हुए स्टोक्स ने शेड्यूल में असंतुलन पर भी बात की.’
कम गैप पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे कहा, ‘मैचों के बीच का अंतराल बेहतर हो सकता था. मैचों के बीच 8-9 दिन और फिर 3-4 दिन का अंतराल था. आप मैचों के बीच 4-5 दिन का अंतराल रख सकते हैं, इसलिए यह एकरूपता है. यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल रहा है. बहुत सारे ओवर फेंके गए, मैदान पर बहुत समय बिताया गया. लेकिन अगर 4-5 दिन का अंतराल होता, तो शायद सीरीज़ में भी उतना ही समय मिलता.’
ये भी पढ़ें.. IND vs PAK सेमीफाइनल से एक दिन पहले हड़कंप… दिग्गजों ने फिर किया बॉयकाट, होगा रद्द?
4-5 दिन का गैप हो सकता था- बेन स्टोक्स
उन्होंने कहा, ‘मैचों के बीच का अंतराल 4-5 दिन का हो सकता था. यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल रहा है.’ओवल वो जगह है जहां तेज गेंदबाज सबसे ज़्यादा विकेट लेते हैं. इस पिच पर काफ़ी ज्यादा घास है. उन्होंने पिछले मैच के हैंड शेक मामले पर फिर चुप्पी तोड़ी. स्टोक्स ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जडेजा और सुंदर शतक क्यों जड़ना चाहते थे, लेकिन मैं अपने गेंदबाजों से बॉलिंग नहीं करवाने वाला था. हम इससे उबर चुके हैं, भारत भी इससे उबर चुका है.’