IND vs ENG: 5वें टेस्ट से कुछ घंटे पहले बाहर हुआ कप्तान… 27 साल के बल्लबाज को मिली कमान, चौंका देगी ये प्लेइंग-XI

IND vs ENG: 5वें टेस्ट से कुछ घंटे पहले बाहर हुआ कप्तान… 27 साल के बल्लबाज को मिली कमान, चौंका देगी ये प्लेइंग-XI


India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इससे एक दिन दिन पहले चौंकाने वाली खबर आ चुकी है. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड ने चौंकाने वाली प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए सीरीज दांव पर है. टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में भारत के पास सीरीज को ड्रॉ कराने का आखिरी मौका होगा. 

शानदार फॉर्म में थे स्टोक्स

बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता. पिछले टेस्ट में स्टोक्स ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. उन्होंने 6 विकेट के साथ 141 रन की धांसू पारी भी खेली थी. लेकिन इस दौरान स्टोक्स अपने कंधे की चोट से परेशान भी नजर आए थे.

क्यों बाहर हुए कप्तान?

बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. उनके स्थान पर 27 साल के बल्लेबाज ओली पोप को कप्तान सौंपी गई है. स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी प्लेइंग-XI में नहीं होंगे. ब्रेडन कॉर्स और डॉसन भी आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं रहेंगे. अब देखना होगा कि ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, एटकिंसन, जिमी ओवरटन, जोश टंग.



Source link