IND vs PAK WCL Match: भारत का पाकिस्तान से मैच खेलने से इंकार! सुन ली फैंस के दिल की बात

IND vs PAK WCL Match: भारत का पाकिस्तान से मैच खेलने से इंकार! सुन ली फैंस के दिल की बात


Last Updated:

IND vs PAK WCL Semifinal: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सेमीफाइनल मुश्किल में पड़ गया है. यह मुकाबला गुरुवार को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होना था. भारत के कई खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से हटने का…और पढ़ें

डब्ल्यूसीएल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मुश्किल में पड़ गया है.

हाइलाइट्स

  • डब्ल्यूसीएल का पहला सेमीफाइनल मुश्किल में.
  • पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते भारतीय क्रिकेटर.
  • लीग मैच में भी कर दिया था मैच का बायकॉट.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सेमीफाइनल मुश्किल में पड़ गया है.  भारतीय टीम डब्ल्यूसीएल (WCL) के इस मुकाबले में पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर सकती है. डब्ल्यूसीएल रिटायर्ड क्रिकेटरों की टी20 लीग है, जिसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. इंडिया चैंपियंस ने एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम में कप्तान युवराज सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं,.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के ड्राॅ के मुताबिक गुरुवार को सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होना है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लीग मैच में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. शिखर धवन, इरफान पठान समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा था कि वे आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे.

युवराज सिंह की कप्तानी में डब्ल्यूसीएल में उतरी भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनिच्छा जाहिर की है. भारत को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था. इस लीग के शीर्ष प्रायोजक ईजीमायट्रिप ने पहले ही भारत-पाक मैच पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस ट्रैवल-टेक कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा, ‘हम टीम इंडिया @India_Champions को डब्ल्यूसीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं. आपने देश को गौरवान्वित किया है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल सिर्फ एक और खेल नहीं है. आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते.’

निशांत पिट्टी ने कहा, ‘हम (@EaseMyTrip) भारत के साथ खड़े हैं. हम किसी भी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाता है. भारत के लोगों ने अपनी बात कह दी है और हमने सुन लिया है. EaseMyTrip का भारत-पाकिस्तान मैच के WCL मैच से कोई जुड़ाव नहीं रहेगा. कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं. पहले देश, बाद में व्यापार.’

भारत चैंपियंस ने मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. भारत ने इस जीत से पॉइंट टेबल में चौथा स्थान हासिल किया. पाकिस्तान की टीम अपने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की और वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होगा.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

IND v PAK: भारत का पाकिस्तान से मैच खेलने से इंकार! सुन ली फैंस के दिल की बात



Source link