Last Updated:
IND vs PAK WCL Semifinal: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सेमीफाइनल मुश्किल में पड़ गया है. यह मुकाबला गुरुवार को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होना था. भारत के कई खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से हटने का…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डब्ल्यूसीएल का पहला सेमीफाइनल मुश्किल में.
- पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते भारतीय क्रिकेटर.
- लीग मैच में भी कर दिया था मैच का बायकॉट.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के ड्राॅ के मुताबिक गुरुवार को सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होना है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लीग मैच में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. शिखर धवन, इरफान पठान समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा था कि वे आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे.
निशांत पिट्टी ने कहा, ‘हम (@EaseMyTrip) भारत के साथ खड़े हैं. हम किसी भी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाता है. भारत के लोगों ने अपनी बात कह दी है और हमने सुन लिया है. EaseMyTrip का भारत-पाकिस्तान मैच के WCL मैच से कोई जुड़ाव नहीं रहेगा. कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं. पहले देश, बाद में व्यापार.’
भारत चैंपियंस ने मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. भारत ने इस जीत से पॉइंट टेबल में चौथा स्थान हासिल किया. पाकिस्तान की टीम अपने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की और वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रहा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें