Last Updated:
पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ दिखाई देंगे.
लखनऊ सुपरजायंट्स के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘अरुण एलएसजी में शामिल हो गए हैं और जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है.’ भरत अरुण पिछले कुछ साल से केकेआर से जुड़े थे. पिछले साल यह टीम आईपीएल में आठवें नंबर पर रही. इसके बाद शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली यह फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है. केकेआर ने कोच चंद्रकांत पंडित का करार भी आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है.
केकेआर की तरह लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में खराब रहा था. ऋषभ पंत की कप्तानी में यह टीम पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर रही थी. इसी के चलते लखनऊ की फ्रेंचाइजी भी अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव कर रही है. एलएजसी ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी. पंत को एक सीजन के लिए 27 करोड़ रुपए मिले हालांकि, वे उम्मीद पर खरे नहीं उतरे थे.
भरत अरुण के साथ आने से एलएसजी के गेंदबाजों को फायदा होना तय है. भरत अरुण नेशनल टीम के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कोच में से एक रहे हैं. वे तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए भी मशहूर हैं. एलएसजी अपने ‘मेंटोर’ जहीर खान के साथ अनुबंध बढ़ाएगी या नहीं, इसकी जानकारी का भी इंतजार है. पूर्व भारतीय दिग्गज का अनुबंध एक साल का था. यही बात मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के लिए भी लागू है जो पिछले दो सत्र से टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें