ओवल लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को शुरू होगा. इस मैच से पहले गौतम गंभीर अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ गए हैं. भारतीय कोच और पिच क्यूरेटर को तीखी बहस देखने को मिली. इस मुद्दे पर शुभमन गिल ने भी चुप्पी तोड़ी है. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने सीधे कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.पिछले टेस्ट में हैंड शेक कांड पर भी गिल ने चुप्पी तोड़ी और तनावपूर्ण स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, यह रिश्ता शानदार है. जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप जीतने की कोशिश करते हैं. दोनों टीमें काफी प्रतिस्पर्धी रही हैं, और कभी-कभी जोश में आकर कुछ भी हो सकता है. लेकिन मैच खत्म होने के बाद, आपसी सम्मान बना रहता है, इसलिए मैदान पर जो कुछ भी हुआ है उसका कोई पछतावा नहीं होता.