VIDEO: ग्राउड मैन ने बदतमीजी की, बर्दाश्त नहीं करेंगे, कोई भी हो जवाब करारा देंगे

VIDEO:  ग्राउड मैन ने बदतमीजी की, बर्दाश्त नहीं करेंगे, कोई भी हो जवाब करारा देंगे


ओवल लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का पांचवों और आखिरी मुकाबला इ ओवल के मैदान पर गुरुवार को शुरू होने वाला है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. पांचवें टेस्ट से दो दिन पहले भारत के अभ्यास सत्र में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब मुख्य कोच गौतम गंभीर और द ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने मेहमान टीम के सहयोगी स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े रहने को कहा. गंभीर को फोर्टिस की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया, ‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है, तुम सिर्फ एक ग्राउंड स्टाफहो और उससे ज्यादा कुछ नहीं.उन्होंने कहा, ‘मुझे एक भारतीय खिलाड़ी ने कहा था कि इस क्यूरेटर के साथ काम करना आसान नहीं है. किसी चीज से लगाव होना अच्छा है, लेकिन बहुत ज्यादा लगाव होना अच्छा नहीं है. हमने जॉगर्स (सामान्य जूते) पहने थे, स्पाइक्स नहीं, इसलिए कोई खतरा नहीं था.’ इस घटना के बाद भारतीय मीडिया ने फोर्टिस से उनके विचार जानने की कोशिश की. फोर्टिस ने ज्यादा बात करने से बचते हुए कहा, ‘यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं.’ कोटक कहा कि इस बहसबाजी के लहजे के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.



Source link