Last Updated:
India Pull Out, Pakistan Advance To Final: इंडिया चैंपियंस के सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने इससे पहले ग्रुप स्टेज पर भी पाकिस्तान से मुकाबला नहीं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने से किया इनकार
- भारत के पीछे हटने से पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली
- युवराज सिंह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे
इससे पहले इंडिया चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट के लीग मैच में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. शिखर धवन, इरफान पठान समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा था कि वे आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे. भारत ने पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था. पाकिस्तान की टीम अपने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की और वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रही. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह दूसरा सीजन है. इंडिया चैंपियंस ने पहले सीजन में खिताब जीता था. इंडिया चैंपियंस ने तब पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें