अनब्रोकन: भारतीय क्रिकेटर की आ रही फिल्म, सामने आया टीजर, वीडियो

अनब्रोकन: भारतीय क्रिकेटर की आ रही फिल्म, सामने आया टीजर, वीडियो


Last Updated:

उन्मुक्त चंद की डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी’ का टीजर लॉन्च हुआ. राघव खन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.

भारतीय क्रिकेटर की आ रही फिल्म.
नई दिल्ली. पूर्व भारत U19 और दिल्ली के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की अधूरी वादे और क्रिकेट की कहानी पर एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है. चंद की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का टीजर गुरुवार 31 जुलाई को लॉन्च किया गया, जिसमें वह अपने करियर की अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव भरी कहानी को उजागर करेंगे.

इस फिल्म का नाम ‘अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी’ रखा गया है. इसे राघव खन्ना द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के लिए ‘मॉडर्न मास्टर्स एसएस राजामौली’ का निर्देशन किया था. यह फिल्म रिवरलैंड एंटरटेनमेंट और टुडिप एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और सितंबर में रिलीज़ होने वाली है.

View this post on Instagram





Source link