नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा: लड़की ने कहा था- गलत काम नहीं हुआ; डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि पर कार्रवाई – Guna News

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा:  लड़की ने कहा था- गलत काम नहीं हुआ; डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि पर कार्रवाई – Guna News



शहर की कैंट पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गलत काम किया। हालांकि, नाबालिग ने अपने बयानों में कहा कि उसने गलत काम नहीं किया। लेकिन पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, तो उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

.

आरोपी राधे कुशवाह (20) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

1 जनवरी 2024 को 15 वर्षीय एक नाबालिग के लापता होने की शिकायत कैंट थाने में उसके परिवार वालों ने दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी नाबालिग बेटी अचानक घर से कहीं लापता हो गई। उसे सब जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस को दो दिन बाद मिले पुलिस ने अगले ही दिन 2 जनवरी को ही नाबालिग को बरामद कर लिया। बयानों में नाबालिग ने बताया कि उसके साथ कोई गलत काम नहीं हुआ है। लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। मेडिकल में सामने आया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया।

पुलिस की जांच में आये तथ्‍यों के आधार पर संदेही राधे उर्फ कमलकिशोर कुशवाह निवासी कोल्‍हूपुरा गुना का डीएनए सेम्‍पल जांच के लिए भेजा। पिछले महीने DNA रिपोर्ट मिली, जिसमें यह सामने आया कि नाबालिग के साथ राधे कुशवाह के द्वारा ही गलत काम किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव, एसआई राहुल शर्मा, एएसआई गिर्राज जाटव और आरक्षक माखन चौधरी की भूमिका रही।



Source link