आज से भारत और इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, हारे तो हो जाएगा सब खत्म

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला, हारे तो हो जाएगा सब खत्म


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. इस अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका है. भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, इस पर सवाल हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव पक्का है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले ही मैच से बाहर हो चुके हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजों ने अपना काम किया और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. लेकिन गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. डेब्यूटेंट अंशुल कांबोज ने रफ्तार चर्चा का विषय बनीं. बाकी गेंदबाज भी असर छोड़ने में नाकाम रहे और पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन बना डाले. चोटिल ऋषभ पंत की जगह आखिरी मुकाबले में ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है.

इंग्लैंड आखिरी दिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की सेंचुरी के आगे ड्रॉ करने पर बेबस हो गई. मैच में पूरे ज्यादातर समय मेजबान टीम का कंट्रोल था लेकिन आखिर में बाजी पलट गई. कप्तान बेन स्टोक्स को चोटिल होकर बाहर होने के बाद कप्तानी का जिम्मा ओली पोप संभालेंगे. मैच बचाकर सीरीज पर कब्जा बनाने के इरादे से इंग्लिश टीम उतरेगी जिनको स्टोक्स की कमी खलने वाली है.

भारत की संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 140 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 36, मैच जीता है जबकि इंग्लैंड के खाते में 53 जीत है. दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट में से 51 बेनतीजा रहे हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड पिच रिपोर्ट

ओवल की पिच को इंग्लैंड की सबसे अच्छी पिचों में से एक माना जाता है. हालांकि गर्मी के कारण सभी पिचों का व्यवहार समान रहा है. पिच क्यूरेटर और कोच गौतम गंभीर के बीच विवाद ने इसे और भी चर्चा में ला दिया है. ओवल टेस्ट के पहले दिन सीमर्स को मदद मिलती है जबकि दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है. टेस्ट के आखिरी दो दिनों में थोड़ा टर्न लेता है.

आखिरी टेस्ट में मौसम कैसा रहेगा

Accuweather ऐप के अनुसार टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में बारिश की संभावना है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है और तेज गेंदबाजों के लिए सीमिंग और स्विंगिंग परिस्थितियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकती है.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसे JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.



Source link