इंदौर में इस जुलाई में कोटे से आधी बारिश: सीजन की बारिश भी पिछले साल से डेढ़ इंच कम; माह के आखिरी दिन भी तेज बारिश के आसार नहीं – Indore News

इंदौर में इस जुलाई में कोटे से आधी बारिश:  सीजन की बारिश भी पिछले साल से डेढ़ इंच कम; माह के आखिरी दिन भी तेज बारिश के आसार नहीं – Indore News


इस बार इंदौर से मेघ नाराज हैं। जुलाई पूरा और श्रावण माह के 20 दिन गुजर गए, पर 5 इंच ही बारिश हुई है। कमजोर सिस्टम के चलते जुलाई के आखिरी दिन (गुरुवार) भी अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। इंदौर के लिए जुलाई का कोटा 12 इंच का है। पिछले साल इस एक महीने मे

.

प्रदेश में सक्रिय सिस्टम अब कमजोर होकर उत्तर प्रदेश में शिफ्ट हो गया है। इस कारण इंदौर में अगले चार-पांच दिन भी लगातार बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि इस दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है। बता दें कि बुधवार को दिन का तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं रात का तापमान 23.0 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है।

कम बारिश में दूसरे स्थान पर इंदौर

इस सीजन में प्रदेश में सबसे कम बारिश 9.9 इंच बुरहानपुर में हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां अभी तक 11.4 इंच बारिश दर्ज हुई है। धार और उज्जैन में 14-14, देवास में 15 और झाबुआ में 21 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

10 बजे के बार रिमझिम भी थम गई

बुधवार को तो सावन की झड़ी पर एक तरह से ब्रेक लग गया। सुबह 8 बजे तक तो रिमझिम होती रही, लेकिन 10 बजे के बाद से थम गई। इस बार जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 26 जुलाई को पौने दो इंच रिकॉर्ड की गई थी। इसके अलावा पूरे माह एक भी दिन ऐसा नहीं रहा कि 24 घंटे में 1 इंच बारिश हुई हो। इस लिहाज से जुलाई इस बार काफी कमजोर रहा। जुलाई 2021 में 6.89 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

इंदौर में ऐसा रहा बुधवार को मौसम, बादल छाए लेकिन नहीं बरसा पानी।

इंदौर में ऐसा रहा बुधवार को मौसम, बादल छाए लेकिन नहीं बरसा पानी।

इंदौर में जुलाई का मौसम

  • इंदौर में एक दिन में सबसे ज्यादा (11.5 इंच) बारिश 27 जुलाई 1913 को रिकॉर्ड की गई थी।
  • 1973 में पूरे महीने में 30.5 इंच पानी गिरा था। इस माह बारिश के चलते तापमान में गिरावट होती है।
  • इंदौर में माह की औसत बारिश 12 इंच है।
  • जुलाई में 13 दिन इंदौर में बारिश होती है।
  • पिछले साल इंदौर में पूरे महीने 8.77 इंच बारिश हुई थी।



Source link