इंदौर में ‘क्विक साफ’ से कचरा गाड़ी बुलाई जा सकेगी।
इंदौर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के अलावा अब एक और सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा में लोग अपने मोबाइल में एक एप्लिकेशन से घर, संस्थान में गाड़ी बुलाकर कचरा दे सकते हैं। इस ऐप में साफ-सफाई का भी ऑप्शन मिलेगा।
.
उम्मीद की जा रही है कि 5 अगस्त को इस ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। ये एप्लिकेशन एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए रहेगी।
फूड डिलीवरी ऐप की तरह करेगी काम जिस प्रकार आप फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वैसे ही ये ऐप भी काम करेगी। फूड डिलीवरी ऐप पर जिस प्रकार फूड को सिलेक्ट करते हैं उसके बाद ऑर्डर देते हैं। ऑर्डर होने के बाद फूड आपके घर या संस्थान तक पहुंचाया जाता है।
उसी प्रकार इस ऐप के माध्यम से आप अपने घर या संस्थान से निकलने वाले कचरे (रोजाना के अलावा) कलेक्शन के लिए गाड़ियां बुला सकते हैं। बड़े संस्थान और बड़े इवेंट के लिए साफ-सफाई का भी ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि, इसके लिए नगर निगम द्वारा चार्ज लिया जाएगा, लेकिन कितना चार्ज लिया जाएगा ये फिलहाल तय नहीं हुआ हैं।
ऐप को दिया ‘क्विक साफ’ नाम स्वच्छ भारत मिशन द्वारा तैयार की गई इस ऐप को ‘क्विक साफ’ (Quick Saaf) नाम दिया है। इंदौर में लोगों के घरों में डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी रोजाना आती हैं, जिसमें लोग गिला और सूखा कचरा अलग-अलग डालते हैं।
मगर इस ऐप का इस्तेमाल से लोग अपने घरों और संस्थानों में निकलने वाले एक्स्ट्रा कचरे को देने के लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं। बुकिंग पर गाड़ी आपके घर आएगी और घर या संस्थान से कचरा कलेक्ट कर ले जाएगी। बड़े इवेंट या बड़े संस्थानों में साफ-सफाई के लिए भी आप इस माध्यम से टीम को बुला सकते हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव।
नवाचार और इनोवेशन से इंदौर नंबर वन महापौर पुष्यमित्र भार्गव से दैनिक भास्कर ने इसे लेकर खास चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंदौर नगर निगम अपने नवाचार और इनोवेशन के कारण लगातार देश में नंबर वन हैं। गीले कचरे से बायो सीएनजी बन रही है, सूखे को रिसाइकिलिंग कर रहे हैं, हरे कचरे से प्लेट्स बनाने का काम इंदौर नगर निगम में शुरू हो गया है, लेकिन इस कचरा प्रबंधन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने लिए अब इंदौर नगर निगम ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन भी शुरू करने जा रहा है।
क्विक साफ (Quick Saaf) नाम से ऐप हमारा बनकर तैयार हो गया है, जिसकी शुरुआत जल्द होने वाली है। फूड डिलीवरी ऐप पर जैसे खाने की डिलीवरी होती है। उसी तरह डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी के अलावा जो कचरा है वह यदि कोई देना चाहता है तो ऐप के माध्यम से घर बुलाकर दे सकता है।
वैसे ही किसी बडे़ आयोजन की साफ-सफाई करना है तो ऐप के माध्यम से रिक्वेस्ट भेज सकता है। टीम वहां जाकर साफ-सफाई भी कर देगी। कई नवाचार लाइन में हैं। रोड स्वीपिंग के हो, मिक्स्ड वेस्ट के या प्लास्टिक से फ्यूल बनाना हो। इन्हें हम तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

5 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है ऐप 5 अगस्त को नगर निगम परिषद के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो रहे हैं। महापौर भार्गव ने बताया कि 5 अगस्त को कार्यकाल पूरे हो रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव से इस विषय में चर्चा की जाएगी।
अगर अनुमति मिलती है तो इस ऐप को 5 अगस्त को ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इस ऐप की फिलहाल दरें तय नहीं हुई है। दरें एमआईसी में अप्रूवल के लिए आई है। जल्द ही दरें भी अप्रूव हो जाएगी।

ऐसे काम करेगी क्विक साफ ऐप सबसे पहले आपको मोबाइल में क्विक साफ ऐप डाउनलोड करना होगी। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इसमें इंटर करना होगा। मोबाइल नंबर डालते ही एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद ऐप के इंटरफेस पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। एक क्लिनिंग का और दूसरा पिकअप का। क्लिनिंग के ऑप्शन पर जाने पर आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे।
जैसे मार्केट एरिया क्लिनिंग, इंडस्ट्रियल प्रिमाइसेज क्लिनिंग, कंस्ट्रक्शन साइड क्लिनिंग, ग्रीन बेल्ट एंड पार्क क्लिनिक, इवेंट क्लीनअप वेस्ट, कैंपस क्लिनिंग। वहीं आप पिकअप वाले ऑप्शन में जाएंगे तो यहां पर आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जैसे वेस्ट, फर्नीचर, बेग, कपड़े, जूते, टायर, ईट, सरिए ऐसे कई ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा एक अदर का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसमें आपको उस वेस्ट की फोटो खिंचकर अपलोड करना पड़ेगी।
साथ ही कुछ ऑप्शन ऐसे है जिसमें आपको वजन और क्वांटिटी डालना पड़ेगी। ऑप्शन में जो जिसे सिलेक्ट करेंगे उसके बाद कार्ट के ऑप्शन में जाना होगा। जहां नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर घर का एड्रेस, व्हीकल टाइप, डेट और टाइम सिलेक्ट करना होगा।
यह ऑप्शन भरने के बाद इसमें पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। जिसके बाद आप उस पर पेमेंट करेंगे। जो टाइम और तारीख आपने सिलेक्ट की होगी उस तारीख और समय पर गाड़ी आपके घर या संस्थान पर आ जाएगी।
