कॉलेज एडमिशन- आज से 3 अगस्त तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन: पीजी स्टूडेंट्स के लिए आखिरी मौका, 8 अगस्त को सीट आवंटन – Khandwa News

कॉलेज एडमिशन- आज से 3 अगस्त तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन:  पीजी स्टूडेंट्स के लिए आखिरी मौका, 8 अगस्त को सीट आवंटन – Khandwa News



उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीएलसी चरण के लिए समय सारणी जारी की है। जारी समय सारणी के अनुसार, सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में मेजर माइनर विषयों में और मेजर व माइन

.

पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा। मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दिनांक, स्थान व समय की सूचना 5 अगस्त को दी जाएगी।

सीट का आवंटन 8 अगस्त को मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के साक्षात्कार व पोर्टल पर पात्रता की प्रविष्टि 6 से 7 अगस्त तक होगी। विद्यार्थियों को कॉलेजों में सीट का आवंटन 8 अगस्त को होगा।

भुगतान 8 से 14 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश शुल्क का भुगतान 8 से 14 अगस्त तक किया जा सकेगा। वहीं आवंटित कॉलेज में शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख तक प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा। प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने की अवस्था में प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के लिए यह अंतिम चरण होगा।



Source link