क्या मोटा छड़ लगाने से मजबूत हो जाती है घर की छत? इस तरह इस्तेमाल की जाती है अलग-अलग साइज की सरिया….

क्या मोटा छड़ लगाने से मजबूत हो जाती है घर की छत? इस तरह इस्तेमाल की जाती है अलग-अलग साइज की सरिया….


Last Updated:

Different Types of Rod for Strong Home: घर बनाते वक्त छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है. ऐसे में कौन से छड़ का इस्तेमाल करना चाहिए आइए जानते हैं इसके बारे में…

जबलपुर. अक्सर आपने छड़ मतलब लेंटर रॉड को अलग-अलग आकार में देखा होगा. किसी रॉड की मोटाई ज्यादा तो किसी रॉड की मोटाई काफी कम होती है. जिसका अलग-अलग जगह में इस्तेमाल किया जाता है. कहीं यह रॉड 5 एमएम की होती है, तो कहीं 8  एमएम से लेकर 14 एमएम तक की. आईए जानते हैं इन रॉड (छड़) का उपयोग अक्सर कहां किया जाता है…

मन में अक्सर यहीं सवाल आता है…रॉड जितनी मोटी होगी, उतना ही घर मजबूत होगा या फिर लेंटर मजबूत होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह मालिक के ऊपर डिपेंड करता है. जहां अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार रॉड का उपयोग किया जाता है. जहां ढलाई में अलग तो कॉलम में अलग साइज के रॉड का इस्तेमाल होता है. जहां रॉड के आकार मतलब व्यास में बदलाव होते जाते हैं.

मकान की जान होता है छड़, रखें सावधानी…
बिल्डर एक्सपर्ट वेद कोरी बताते हैं निर्माण उद्योग में मजबूत टिकाऊ और विश्वसनीय ढांचा सबसे अहम भूमिका निभाता है. जो हमेशा नींव का काम करता है. किसी भी निर्माण परियोजना में टीएमटी स्टील बार अनिवार्य होता है. चाहे वह घर का ही निर्माण क्यों न हो. जहां अलग-अलग साइज के रॉड या फिर सरिया का उपयोग कॉलम के लिए, छत के लिए या फिर सीढ़ियों, स्लैब जैसी जगह के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया यदि 2 से 3 मंजिला के ऊपर घर बनाया जा रहा है, तब कॉलम के लिए मोटे सरिया का उपयोग किया जाता है. जहां बीम और कॉलम के लिए कम से कम 16 मिमी स्टील की सरियों का उपयोग किया जाता है. जिससे स्ट्रक्चर मजबूत होता है.

सामान्य घरों में इस तरह किया जाता है सरिया का उपयोग..
उन्होंने बताया यदि दो मंजिला तक के घर बनाए जा रहे हैं, तब 10 एमएम का सरिया का इस्तेमाल लेंटर या फिर स्लैब के लिए किया जाना चाहिए. जबकि कॉलम के लिए 10 या फिर 12 एमएम का सरिया पर्याप्त माना जाता है. जो घर को काफी मजबूती देता है, जबकि 8 एमएम के सरिया का इस्तेमाल रिंग (छल्ले) बनाने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि लोहा लगाने से मजबूती ज्यादा ही आती हो. एक निश्चित अनुपात में ही सरिया का उपयोग करना चाहिए. जिससे घर की दीवारें, कॉलम, स्लैब या फिर लेंटर का वजन सह सके. जबकि सीढ़ियों के लिए 8 एमएम का सरिया बेस्ट होता है.

homelifestyle

क्या मोटा छड़ लगाने से मजबूत हो जाती है घर की छत? जानें परफेक्ट सरिया के टिप्स



Source link