सोयाबीन बीमा प्रीमियम 766 रुपए प्रति हेक्टेयर; मक्का-धान का प्रीमियम 700 से कम।
हरदा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। उपसंचालक किसान कल्याण जेएल कास्दे ने इसकी जानकारी दी।
.
फसल बीमा के तहत सोयाबीन फसल के लिए 766.6 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम निर्धारित किया गया है। मक्का फसल के लिए 693 रुपए प्रति हेक्टेयर और असिंचित धान के लिए 651 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि तय की गई है।
‘आखिरी तारीख से पहले करा लें फसलों का बीमा’ उपसंचालक कास्दे ने किसानों से अपील की है कि वे खरीफ वर्ष 2025 में अधिसूचित फसलों का बीमा आखिरी तारीख से पहले करा लें। उन्होंने अऋणी और कालातीत (एनपीए) कृषकों से अनुरोध किया है कि वे कॉमन सर्विस सेंटर या बैंक के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते हैं।
इन दस्तावेजों के साथ करें अप्लाई बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में ऋणपुस्तिका, बैंक पासबुक और आधारकार्ड शामिल हैं। बटाईदार किसान खोटनामा, ऋणपुस्तिका, बैंक पासबुक, आधारकार्ड और कृषि भूमि स्वामी का आधारकार्ड लेकर फसल बीमा करवा सकते हैं।
जानकारी के लिए इस नंबर 14447 पर संपर्क करें फसल बीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क किया जा सकता है।