परीक्षा जिला स्तर पर सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी।
विदिशा के शमशाबाद स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन एप्लिकेशन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
.
विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, इस परीक्षा में विदिशा जिले के शासकीय या शासन से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्तमान सत्र में कक्षा 5वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए छात्रों का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना आवश्यक है।
परीक्षा जिला स्तर पर सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।