डम्पर चोरी करके भागा, शहर में वाहनों को टक्कर मारी: मुरैना में ई-रिक्शा और कार क्षतिग्रस्त; खाना खा रहे थे ड्राइवर और साथी – Morena News

डम्पर चोरी करके भागा, शहर में वाहनों को टक्कर मारी:  मुरैना में ई-रिक्शा और कार क्षतिग्रस्त; खाना खा रहे थे ड्राइवर और साथी – Morena News


मुरैना में एक चोर हाईवे पर खड़े डम्पर को लेकर भागा। भागते समय उसने तीन वाहनों को टक्कर मारी। एक ई-रिक्शा टूट गया। दो कार क्षतिग्रस्त हो गईं। तीन लोगों को चोट भी आई हैं। बाजार में डम्पर फंसने की वजह से चोर को पकड़ लिया गया।

.

दरअसल गुरुवार रात नेशनल हाईवे 44 पर बने भोले होटल के पास डंपर क्रमांक आर जे /11/ जी डी / 2517 का चालक एव क्लीनर दोनों डंपर खड़ा कर खाना खा रहे थे। तभी अचानक ही कोई चोर डम्पर को लेकर भाग गया।

डम्पर चालक ने तुरंत डम्पर मालिक को फोन पर घटना की जानकारी दी। मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम में डम्पर चोरी की सूचना दी।

वाहनों को टक्कर मारते हुए वाहन शहर में फंस गया।

शहर में घुसा डम्पर, वाहनों को टक्कर मारी इस पर पुलिस एक्टिव हुई तो चोर डम्पर को तेजी से चलाता हुआ शहर में घुस गया और तीन वाहनो को टक्कर मारता हुआ मुरैना टॉकीज के पास फंस गया। वाहन स्थानीय लोगो ने और मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया । इस घटना क्रम में एक ई रिक्शा , दो कार क्षतिग्रस्त हुई है तो तीन लोग मामूली घायल हुए है ।

डम्पर मालिक धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार उनका डम्पर स्टाफ जब हाईवे के पास भोला होटल पर खाना खा रहा था तभी उनका डम्पर चोर चोरी कर ले जा रहा था इसकी सूचना ड्राइवर ने उन्हें दी और धर्मेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद यह शहर में घुस गया और बाद में बड़ी मशक्कत से पकड़ सके।

हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मेरा ई रिक्शा भी तोड़ा प्रत्यक्षदर्शी और ई-रिक्शा चालक मुकेश शाक्य ने बताया हाईवे पर चोरी गए डंफर ने तीन वाहनो को टक्कर मारी मैं ई रिक्शा चलाता हूं। मेरी रिक्शे में बैठी सवारी होटल पर खाना खाने उतरी ही थी कि डम्पर ने टक्कर मार दी सवारी थोड़ी घायल हुई पर रिक्शा टूट गया।

चोरी के डम्पर की सूचना थी चोर उलटा शहर में तेजी के साथ सफर लेकर घुस गया तीन लोग घायल भी हुए हैं। सभी सुरक्षित हैं तीन गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई हैं । चोर पकड़ लिया है मामला दर्ज कर रहे हैं ।



Source link