डुप्लीकेट चाबी से पूर्व और वर्तमान कर्मचारी चुराते थे कपड़े: दुकान मालिक ने मैहर थाने में की शिकायत, सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे – Maihar News

डुप्लीकेट चाबी से पूर्व और वर्तमान कर्मचारी चुराते थे कपड़े:  दुकान मालिक ने मैहर थाने में की शिकायत, सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे – Maihar News



मैहर के घंटाघर चौक स्थित गोयल मार्केट में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान से लाखों रुपए के कपड़े और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है।

.

चौंकाने वाली बात यह है कि इस चोरी में दुकान के वर्तमान और पूर्व कर्मचारी ही शामिल पाए गए हैं। दुकान मालिक सिराज अहमद ने इस संबंध में मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, चंडी देवी मंदिर के सामने ‘सिराज कलेक्शन’ नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले सिराज अहमद ने बताया कि उनकी दुकान से तीन साल से लगातार कपड़े गायब हो रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। 20 जुलाई को जब उन्होंने अपने गोदाम में कपड़ों की जांच की तो उन्हें कुछ कमी महसूस हुई।

20 हजार रुपए और 1 लाख के कपड़े ले गए

शक होने पर सिराज ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ-साफ दिखाई दिया कि सुबह करीब 7 बजे उनका पूर्व कर्मचारी आमिर मंसूरी उर्फ छोटू और वर्तमान कर्मचारी दुर्गेश कुशवाहा उर्फ कल्लू दुकान और मार्केट के गेट की डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर कपड़े और कैश काउंटर से पैसे चुरा रहे थे। जांच में पता चला कि कैश काउंटर से करीब ₹20,000 और लगभग ₹1 लाख के नए कपड़े चोरी हुए हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरा मुख्य आरोपी आमिर मंसूरी अभी फरार है।



Source link