डेब्यू से पहले मचाई इंग्लैंड में तबाही, आखिरी टेस्ट में उतरेगा खूंखार बॉलर

डेब्यू से पहले मचाई इंग्लैंड में तबाही, आखिरी टेस्ट में उतरेगा खूंखार बॉलर


Last Updated:

Arshdeep singh may test debut : भारत के टी20 स्टार अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उस एक गेंदबाज को डेब्यू का मौका दे सकती है जिसे पिछले मैच में ही उतरना था. आकाशदीप के चोटिल होने की वजह से अर्शदीप सिंह का खेलना तय माना जा रहा था लेकिन चोट ने उनके डेब्यू को आगे बढ़ा दिया. अंशुल कंबोज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया और वो अपने करियर का पहला मैच भी खेल गए. चोट से उबरने के बाद अब अर्शदीप सिंह का खेलना पक्का लग रहा है. इस दौरे पर भारत के लिए खेलने वाले बाएं हाथ से पहले गेंदबाज ने काउंटी में अपना कमाल दिखाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पेस अटैक में बदलाव पक्का है. मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की जगह पक्की है और जसप्रीत बुमराह की जगह पर अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को इस मैदान पर अपने करियर का पहला मैच खेलने और इसे यादगार बनाने का मौका मिल सकता है. भारत के लिए इस दौरे पर एक मात्र बाएं हाथ के गेंदबाज को चोट की वजह से अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिया गया था.

अर्शदीप क्यों साबित हों सकते हैं खतरनाक

टी20 में बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाले अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उनकी लाइन और लेथ सटीक है और वो 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लैंड में ओवर में पहले मैच में शुरुआती घंटे में सीम और स्विंग दोनों मिलती है. स्विंग में महारथ रखने वाले अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ लहराने की क्षमता रखते हैं.



Source link