बुधवार को जिलाध्यक्ष और मंत्रियों की बैठक हुई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के जिला अध्यक्षों से कहा है कि आप लोग यह गलतफहमी छोड़ दें कि आपको किसी नेता ने बनवाया है। आपको पार्टी ने बनाया है। पार्टी और कार्यकर्ता को साथ लेकर काम करना होगा।
.
बुधवार शाम करीब 7 बजे सभी जिलाध्यक्ष की सीएम हाउस में मीटिंग बुलाई गई। बैठक में तालमेल से काम करने और विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा और संगठन के सुझावों पर बिना देर अमल करने का कहा गया है।
जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद सीएम हाउस में ही जिलों के प्रभारी मंत्रियों की उनके प्रभार के जिले के अध्यक्ष, जिला प्रभारी के साथ बैठक कराई गई। ये पहली बार हुआ जब प्रभारी मंत्रियों की जिला संगठन के साथ सीएम हाउस में बैठक हुई है।
जन-जन को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को मध्यप्रदेश में जो ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है। वह आप सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की मेहनत और संगठन क्षमता से प्राप्त हो सकी है।
भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत करने और मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन पहुंचाने में जुटें।
भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में चलाई जा रही योजनाओं की विभागवार सूची लेकर जनता के बीच जाएं और जिस व्यक्ति को जिस योजना का पात्र पाएं, उसे उसका लाभ दिलाने का प्रयास करें।
पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जिलों में और ग्रामीण अंचल तक बेहतर क्रियान्वयन में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए, ताकि सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा सके।
सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में बुलाकर बेटे पर लगाम लगाने की नसीहत दी। बीते दिनों सरकारी सुरक्षा कर्मी के साथ हूटर बजाते हुए अग्रवाल के बेटे का वीडियो सामने आया था।
पार्टी की बैठक में बेटा भाषण देकर आ जाए, ये ध्यान रखें प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में हेमंत खंडेलवाल ने नेता पुत्रों के विवादों पर रोक लगाने के लिए जिलाध्यक्षों को संदेश देते हुए कहा- आप अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बजाय पार्टी को आगे बढ़ाने पर ध्यान दें।
कहीं ऐसा न हो कि पार्टी की बैठक में आपका बेटा भाषण देकर आ जाए। अपने स्थान पर आपके परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी की बैठक में न जाए।
पदाधिकारियों को सम्मान के साथ कार्यक्रम में बुलाएं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हर कार्यक्रम में अपने जिले में निवासरत प्रदेश, जिला और अन्य पदाधिकारियों को सम्मान के साथ आमंत्रित करें। आपके किसी पदाधिकारी से प्रतिस्पर्धा, प्रतिद्वंद्व और मतभेद हो सकते हैं लेकिन, अपने निजी ईगो को पार्टी में हावी न होने दें।
जिस स्तर पर संगठन में जो नियुक्तियां होंगी, उन नियुक्तियों में समन्वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। ताकी काम कर रहे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को यथायोग्य जिम्मेदारी मिल सके। पार्टी की बैठकों में समय का पालन करें। विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करें।

शिवप्रकाश बोले- ट्रांसफर, परिवारजनों की नियुक्ति जैसे काम लेकर प्रभारी मंत्री से न मिलें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने जिला अध्यक्षों से कहा- आप लोग (जिलाध्यक्ष) प्रभारी मंत्री के पास ट्रांसफर, परिवारजनों की नियुक्ति और निजी काम लेकर न जाएं। आप जिले में संगठन विस्तार पर ध्यान दें।
जिला अध्यक्षों के तीन काम बताए शिवप्रकाश ने जिला अध्यक्षों के तीन काम बताए हैं। उन्होंने कहा आपका पहला काम है कार्यकर्ता को सम्मान देकर सक्रिय करें। समन्वय बनाकर काम करें और कार्यकर्ता भ्रमित न हो इसकी चिंता करें।
जिलों में बनेगा कोर ग्रुप शिवप्रकाश ने कहा- जिलों में कोर ग्रुप बनाया जाएगा। इससे सहज परामर्श की प्रक्रिया बनेगी। जिला अध्यक्ष के ऊपर जिले के संगठन की जिम्मेदारी है। आप सभी को साथ लेकर काम करने की कोशिश करें।
मंत्री का दर्जा दिलाने का मोह छोडे़ं शिवप्रकाश ने जिला अध्यक्षों से कहा कि आप लोग निगम मंडलों और अन्य नियुक्तियों में अपनों को स्थापित कराने का मोह त्यागकर सीनियर कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, विचार परिवार को महत्व दें। अपनों को मंत्री का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करने में समय बर्बाद न करें।

CM हाउस में हुई बैठक में मौजूद नेतागण।
जिले में वर्चुअली बैठक की परंपरा बंद करें शिवप्रकाश ने कहा- जिलों में वर्चुअली बैठक की परंपरा को बंद करें। जिला अध्यक्ष वर्चुअली जुड़ने के बाद दूसरे काम कैमरा ऑफ कर करते हैं। झूठ बोलने की आदत न डालें।
मैं जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिला हूं। उन्होंने कहा किजिला अध्यक्ष जिलों में नहीं लगते हैं। सिर्फ अपने लोगों को महत्व देते हैं। ये अपना-पराया आपको बंद करना चाहिए। कार्यकर्ता पार्टी का है और आप कार्यकर्ता में अपना-पराया मत कीजिए।
प्रदेश कार्यालय में उमड़ रही भीड़ को रोकें शिव प्रकाश ने कहा- जिला अध्यक्षों का जिलों के कार्यालय में न बैठना व समय न देना ये बहुत बड़ी चिंता का विषय है। जिला अध्यक्षों के जिला भाजपा कार्यालयों में न बैठने से प्रदेश कार्यालय में भीड़ उमड़ रही है। ये ठीक नहीं है। प्रदेश कार्यालय में आने वाली हजारों की भीड़ नकारात्मक संदेश लेकर जाती है, इसे जिला अध्यक्ष रोकें और उनकी स्थानीय स्तर पर सुनवाई करें।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल।
जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया पर निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा: जिला अध्यक्षों का सोशल मीडिया पर निष्क्रिय रहना ये पार्टी-संगठन हित में नहीं हैं। 6-6 दिन तक जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं करते यह बहुत ही चिंतनीय है।
62 में सिर्फ 7 जिलाध्यक्ष एक्स पर एक्टिव 62 में से सिर्फ 7 जिला अध्यक्षों का एक्स पर सक्रिय होना बहुत ही हास्यासपद है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर जैसे बड़े महानगरों के जिला अध्यक्षों का सोशल मीडिया में निष्क्रिय होना गंभीर विषय है। फेसबुक पेज भी दो-दो दिन तक कोई पोस्ट नहीं होती। जब जिला अध्यक्ष निष्क्रिय होगा तो कार्यकर्ता को क्या संदेश जाएगा।
चेतावनी के बाद भी नहीं हो रहा सुधार बार-बार आग्रह और चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं हो रहा, यह आदत ज्यादा दिन नहीं चलेगी। पार्टी-संगठन को फिर आपके बारे में सोचना होगा। जिला अध्यक्ष पार्टी के पुराने, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें, उनकी उपेक्षा करना चिंता का विषय है।