बड़वानी के धोबड़िया तालाब में मिला युवक का शव: रात 11 बजे ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना; SDERF टीम ने निकाला – Barwani News

बड़वानी के धोबड़िया तालाब में मिला युवक का शव:  रात 11 बजे ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना; SDERF टीम ने निकाला – Barwani News


बड़वानी जिला मुख्यालय के डीआरपी रोड स्थित धोबड़िया तालाब में बुधवार रात करीब 11 बजे एक युवक का शव पानी में मिला।

.

ग्राम पंचायत बडगांव के सरपंच मालू डावर ने बताया कि गांव के ग्रामीण शिवम और राज ने उन्हें तालाब में शव तैरने की सूचना दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पंचनामे की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।

शिनाख्ती के प्रयास जारी

शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।



Source link