बड़वानी जिला मुख्यालय के डीआरपी रोड स्थित धोबड़िया तालाब में बुधवार रात करीब 11 बजे एक युवक का शव पानी में मिला।
.
ग्राम पंचायत बडगांव के सरपंच मालू डावर ने बताया कि गांव के ग्रामीण शिवम और राज ने उन्हें तालाब में शव तैरने की सूचना दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पंचनामे की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।
शिनाख्ती के प्रयास जारी
शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे।