Last Updated:
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल नहीं होगा. भारतीय टीम ने पहलगाम हमलों के बाद खेलने से इनकार कर दिया. शाहिद अफरीदी की तस्वीर वायरल हुई.
नई दिल्ली. यह तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का ड्रीम सेमीफाइनल नहीं होगा. बुधवार को इस बात की पुष्टि तब हुई जब भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम हमलों के बाद अपने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. भारतीय टीम ने भी ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के साथ खेलने के दौरान कुछ ऐसा ही किया था। तब उन्होंने मैच छोड़ दिया था.
सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे पाकिस्तानी चैंपियन कप्तान शाहिद अफरीदी की. वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में अकेले बेबस खड़े रहे और फैसला सुनाए जाने के बाद भारतीय टीम को मैदान से जाते हुए देखते रहे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अफरीदी बेबस नज़र आ रहे हैं.