बिजली बिल न भरने पर हुई कार्रवाई।
दतिया कलेक्टर ने बिजली कंपनी के प्रतिवेदन के आधार पर 7 बिजली बिल बकायादारों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। कलेक्टर वानखड़े ने पहले इन बकायादारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। उन्हें बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए थे।
.
इन बकायादारों में नरेश रावत पर 1 लाख 58 हजार 653 रुपए, संध्या पांडे पर 1 लाख 68 हजार 860 रुपए, बनमली दांगी पर 2 लाख 5 हजार 517 रुपए बकाया हैं। चंद्रप्रकाश पर 1 लाख 97 हजार 648 रुपए, सेनापति रावत पर 1 लाख 91 हजार 290 रुपए, कदम सिंह पर 1 लाख 60 हजार 605 रुपए और होतम सिंह रावत पर 1 लाख 59 हजार 238 रुपए का विद्युत बिल बकाया है।
इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसे बकायेदार लोक शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। कलेक्टर वानखेड़े ने आयुध अधिनियम के अंतर्गत इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि संबंधित शस्त्रधारक अपना शस्त्र तत्काल थाने में जमा करवाएं।
आगे भी की जाएगी कार्रवाई कलेक्टर वानखड़े ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी बिजली चोरी या बकाया राशि का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।