.
ये कहना है इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला का। दरअसल, गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार इन दोनों पर आरोप है कि सावन के दूसरे सोमवार यानी 21 जुलाई को वे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुस गए। मंदिर के स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विवाद हुआ। स्टाफ और शुक्ला के बीच झूमाझटकी भी हुई।
इससे पहले रुद्राक्ष चैत्र नवरात्रि के दौरान देवास की चामुंडा माता मंदिर में उस वक्त दाखिल हुए थे जब मंदिर के पट बंद थे। रुद्राक्ष ने जबरन मंदिर के पट खुलवाए थे। इन दोनों ही मामलों के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई। बीजेपी संगठन ने भी गोलू शुक्ला को पार्टी कार्यालय बुलाकर जमकर फटकार लगाई है।
संगठन के फटकार लगाने से एक दिन पहले भास्कर ने जब इस मामले में गोलू शुक्ला से बात की तो बोले- हम लोग 25 साल से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं, अब तक कोई विवाद नहीं हुआ। ये सारा मामला बनाया हुआ है। और क्या कहा गोलू शुक्ला ने पढ़ें पूरी बातचीत…
गोलू ने कहा- मैं बेटे के साथ, इसके बाद संगठन ने तलब किया 29 जुलाई को विधानसभा पहुंचे गोलू शुक्ला से मीडिया ने जब उज्जैन मंदिर में किए गए विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- मैं अपने बेटे के साथ हूं। इस बयान के बाद गोलू शुक्ला को पार्टी संगठन ने तलब किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला को हिदायत दी है।
सूत्रों का कहना है कि गोलू शुक्ला को कहा गया है कि वो अपने बेटे को कंट्रोल में रखें। साथ ही जो गलती हुई है, उसके लिए बेटे को समझाइश देने की बजाय उसकी गलतियों पर पर्दा न डालें।

29 जुलाई को संगठन ने गोलू शुक्ला को तलब किया।
सवाल: महाकाल के गर्भगृह में जाने को लेकर विवाद हुआ, क्या है मामला? जवाब: ऐसा कोई विवाद नहीं हुआ था, सभी ने बहुत अच्छे से दर्शन किए थ। करीब 5-6 हजार कावड़ यात्री थे सभी ने अपने जल से भगवान महाकालेश्वर का जलाभिषेक किया। हमारी कावड़ यात्रा 25 साल से निकल रही है। महेश्वर से महाकालेश्वर तक 200 किमी की आठ दिन की यात्रा में हजारों कावड़ यात्री शामिल होते हैं।
आज तक किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। हमारी भगवान के प्रति श्रद्धा है। हमने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान का जलाभिषेक किया।
सवाल: मगर आरोप है कि आपका बेटा जबरन गर्भगृह में दाखिल हुआ? जवाब: मंदिर में इतनी व्यवस्था है कि जबरदस्ती एंट्री तो कोई कर ही नहीं सकता। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ऐसे में कोई कैसे जबरन दाखिल होगा? प्रशासन से ही बात कर के सब लोग दर्शन करने गए थे, ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। यह कोई मामला ही नहीं था, इसे फालतू उठाया गया।

रुद्राक्ष शुक्ला ने 24 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह गर्भगृह के बाहर हाथ जोड़े खड़े हैं।
सवाल: देवास माता मंदिर में ऐसा ही हंगामा हुआ था? जवाब: देवास वाले मुद्दे में भी ऐसा कुछ नहीं हुआ था, उस मुद्दे को भी गलत तरीके से प्रचारित किया गया था। वहां भी इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी। किसी के साथ कोई वाद-विवाद नहीं हुआ था। देवास का मुद्दा भी निराधार था।

सवाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी आपकी कोई बात हुई है? जवाब: कान्ह नदी के आसपास जो साफ-सफाई करना है उसे लेकर बात हुई है। इंदौर संभाग में 1400 बिस्तरों वाला बहुत ही बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। पूरा इंदौर संभाग अभी एमवाय अस्पताल पर निर्भर है। हम एमवाय की तर्ज पर ही एक दूसरा अस्पताल बनाने जा रहे हैं।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… विधायक गोलू शुक्ला को भाजपा संगठन ने लगाई फटकार

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारियों से विवाद के मामले पर मंगलवार को बीजेपी संगठन ने भोपाल में बुलाकर उन्हें फटकार लगाई है। पूरी खबर पढ़ें…
2. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसा विधायक का बेटा

उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष जबरन घुस गया। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उसे धमकाया।इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ें…
3. भाजपा विधायक के बेटे के काफिले की कार जब्त

इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष जिन कारों के काफिले के साथ आधी रात में देवास की माता टेकरी पर पहुंचा था, उसमें से लाल बत्ती और हूटर लगी एक कार को उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…