23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्व नाथ के निर्वाण महोत्सव पर राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिनालयों में भक्ति का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में निर्वाण लाडू अर्पित कर विशेष अभिषेक और पूजा-अर्चना की। सुबह से ही जिनालयों में श्रद्धालु पहुंचने ल
.
जैन समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि भानपुर स्थित जिनालय में मुनि संस्कार सागर महाराज के सानिध्य में, गुरु कुलम में मुनि प्रमाण सागर महाराज एवं मुनि निर्वेग सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में तथा नेमीनगर करोद स्थित जिनालय में भी पवित्र अनुष्ठान संपन्न हुए। वहीं प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जिनालय में श्रद्धापूर्वक श्री पार्श्वनाथ विधान संपन्न हुआ, जहां भव्य मंडल पर भक्तों ने अर्ध्य अर्पित किए। इस मौके पर पूर्व एडीजी पवन जैन, पुण्यार्जक प्रदीप मामा, अध्यक्ष रविंद्र जैन, मनोज एमके और भारत जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंदिरों में भक्तों का लगा तांता।
अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया कि कस्तूरबा नगर स्थित जिनालय में प्रभु की आराधना के साथ जप अनुष्ठान तथा विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। शहर के अन्य हिस्सों में भी धार्मिक आयोजनों की धूम रही। नेहरू नगर में मुनि विनंद सागर महाराज, अशोका गार्डन में मुनि सागर महाराज, मंगलवारा मंदिर में आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी और दानिश कुंज में विज्ञा श्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में भक्तिभाव से अनुष्ठान आयोजित किए गए। दिनभर जिनालयों में “नमो जिनाणं” की ध्वनि गूंजती रही और श्रद्धालु प्रभु पार्श्वनाथ के निर्वाण दिवस को तप, ध्यान और आराधना के साथ मनाते रहे। संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
तस्वीरों में देखिए….

बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त।

23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्व नाथ का निर्वाण महोत्सव।