भारत-पाकिस्तान के बीच ओलंपिक में भी क्रिकेट मैच होने की संभावना नहीं, जानिए वजह

भारत-पाकिस्तान के बीच ओलंपिक में भी क्रिकेट मैच होने की संभावना नहीं, जानिए वजह


Last Updated:

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की संभावना कम ही है. पाकिस्तान को 2028 में होने वाले ओलंपिक में जगह मिलने की संभावना ही कम है.

बाबर आजम और रोहित शर्मा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने वालों के लिए ओलंपिक से बुरी खबर आ रही है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की संभावना कम ही है. इसकी वजह टीमों का क्वालीफाइंग फॉर्मेट हो सकता है, जो आईसीसी तय करने जा रही है. साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओलंपिक 2028 के लिए आईसीसी, रीजनल क्वालीफाइंग फॉर्मेट का उपयोग करेगी. इसमें अपने-अपने क्षेत्रों से छह टीमें क्वालीफाई करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक पुरुष वर्ग में एशिया से भारत और ओसीनिया से ऑस्ट्रेलिया को जगह मिलने की उम्मीद है. यूरोप से ब्रिटेन और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका जगह बनाने के दावेदार हैं. अमेरिका को मेजबान होने का फायदा मिल सकता है. कैरेबियन द्वीप से वेस्टइंडीज की टीम एंट्री कर सकती है.

इस महीने की शुरुआत में सिंगापुर में आईसीसी के एजीएम में इस पर चर्चा हो चुकी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने रीजनल क्वालीफाइंग सिस्टम का उपयोग करने के निर्णय का विरोध किया है. का सामना किया है क्योंकि वे पुरुषों के क्रिकेट की ओलंपिक वापसी से चूक जाएंगे.

यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब क्रिकेट का खेल ओलंपिक में होगा. पहली बार पेरिस ओलंपिक 1900 में क्रिकेट खेला गया था जिसमें ब्रिटेन ने फ्रांस को एकमात्र मैच में हराकर गोल्ड मेडल जीता था. अब देखना है कि 128 साल बाद जब क्रिकेट ओलंपिक में लौटेगा तब कौन गोल्ड जीतता है. क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी बैठक के दौरान लिया गया था.

ओलंपिक हमेशा रीजनल क्वालीफाइंग फॉर्मेट को प्राथमिकता देता है. इससे किसी खेल में यह सुनिश्चित हो जाता है कि दुनिया के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व शामिल है. आईसीसी मीटिंग के दौरान प्रस्तावित किया गया था कि एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका से टॉप रैंक वाली टीमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी. मेजबान अमेरिका  मेजबान होने के कारण इसमें खेलेगा. हालांकि, यूएस क्रिकेट बोर्ड में चल रही समस्याओं के कारण अमेरिका की जगह कैरेबियन टीम को मौका दिए जाने की संभावना भी है. आईसीसी ने इस महीने की शुरुआत में यूएसए क्रिकेट के बोर्ड से इस्तीफा देने को कहा था.

महिला क्रिकेट इवेंट के लिए क्वालीफिकेशन टी20 वर्ल्ड कप के बाद तय किया जाएगा, जिसे अगले साल इंग्लैंड होस्ट करेगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 12 जून से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

भारत-पाकिस्तान के बीच ओलंपिक में क्रिकेट मैच होने की संभावना नहीं, जानिए वजह



Source link