मूंगफली का तेल निकालते समय स्पेलर में फंसकर हाथ कटा: टीकमगढ़ में स्टील का कड़ा फंसने से हादसा, हाथ आईस बॉक्स में रखकर झांसी भेजा – Tikamgarh News

मूंगफली का तेल निकालते समय स्पेलर में फंसकर हाथ कटा:  टीकमगढ़ में स्टील का कड़ा फंसने से हादसा, हाथ आईस बॉक्स में रखकर झांसी भेजा – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में युवक का हाथ मूंगफली तेल निकालते समय स्पेलर में फंस कर कट गया। युवक का हाथ कटा हुआ हाथ स्पेलर में फंसा रहा। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया है। घटना गुरुवार शाम दिगौड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम बम्होरी बराना की है।

.

जानकारी के अनुसार, गांव के ही हनुमान मंदिर के पास स्थित आटा चक्की पर 18 साल का लक्षमन केवट मूंगफली का तेल निकलवाने गया था। शाम करीब 4 बजे तेल निकालते समय उसका हाथ स्पेलर में फंस गया।

युवक गंभीर हालत में झांसी रेफर

युवक के हाथ में पहना स्टील का कड़ा स्पेलर में फंस गया। इससे उसका हाथ कलाई तक कटकर शरीर से अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

दिगौड़ा पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संदीप सोनी और बीट प्रभारी विजय घोष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कटे हुए हाथ को निकाला और तुरंत आईस बॉक्स का इंतजाम किया। हाथ को आईस बॉक्स में रखकर युवक के पास झांसी भेजा गया।

इस हादसे से बम्होरी और आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। लक्षमन केवट प्रतापपुरा का निवासी है और उसके पिता का नाम लालाराम केवट है।



Source link