बिजली कंपनी द्वारा 31 जुलाई को रतलाम स्थित 33/11kv त्रिवेणी सबस्टेशन का रेनोवेशन किया जाएगा। इस कार्य के चलते सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली सप्लाय बाधित रहेगी।
.
बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह कटौती रेनोवेशन कार्य के चलते जरूरी बताई गई है।
30 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित जिन इलाकों में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी उनमें बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, मोती नगर, टाटा नगर, गोल चक्कर, वीके मार्केट, गणेश देवरी, नोलाईपुरा, माणकचौक थाना, जस्सू पन्ना हवेली, झालानी कॉलोनी, तोपखाना, बजाजखाना, धनजी बाई का नोहरा, नीम चौक, हरदेव लाला की पीपली, लौहार रोड, अमृत सागर तालाब, त्रिवेणी रोड और अमृत सागर कॉलोनी शामिल हैं।
रामनगर से लेकर कसारा बाजार तक असर इसके अलावा रामनगर, शिवालय कॉलोनी, कनेरी पुलिस लाइन, आरके नगर, बोरा कॉलोनी, भैरव बाग कॉलोनी, सूरज श्री कॉलोनी, उत्तम पार्क कॉलोनी, सूरज श्री एक्सटेंशन, त्रिपोलिया गेट, तेजा नगर, बालाजी नगर, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, संत रविदास चौक, शुभम रेसिडेंसी, गणेश मार्केट और आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और आवश्यक कार्य पूर्व में निपटाने की सलाह दी है।