रतलाम में कांग्रेस का कीचड़ पर धरना, नेताओं ने सड़क पर लगाए पौधे

रतलाम में कांग्रेस का कीचड़ पर धरना, नेताओं ने सड़क पर लगाए पौधे


रतलाम के बड़वादा में कांग्रेस नेताओं ने आज अनोखा प्रदर्शन किया. वे विरोध जताते हुए बीच सड़क पर कीचड़ में बैठ गए. वार्ड नंबर 9 की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने यह धरना दिया. उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे उठाते हैं और वो (नगर परिषद के अध्यक्ष) इन्हें टाल देते हैं. हमने यहां पर पौधारोपण किया है. हम तब तक नहीं उठेंगे, जब तक नगर परिषद के अध्यक्ष यहां नहीं आते और हमारी मांगों को पूरा नहीं करते. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.



Source link