शिवपुरी में ट्रक की चपेट में आई छात्रा, मौत: छुट्टी थी, जानकारी न होने पर घर से निकली; स्कूल प्रशासन पर सूचना न देने का आरोप – Shivpuri News

शिवपुरी में ट्रक की चपेट में आई छात्रा, मौत:  छुट्टी थी, जानकारी न होने पर घर से निकली; स्कूल प्रशासन पर सूचना न देने का आरोप – Shivpuri News



कलेक्टर ने बारिश के चलते 31 जुलाई तक छुट्टी की घोसणा की थी।

शिवपुरी के कंथारिया पेट्रोल पंप के पास NH27 पर ट्रक की चपेट में आने से एक 6वीं की छात्रा की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद चौराहा के पास हुई।

.

जानकारी के अनुसार 12 साल की मधु लोधी पिता बल्ली लोधी सिरसौद गांव की रहने वाली थी। वो गुरुवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। मधु आमतौर पर पगडंडी के रास्ते से स्कूल जाती थी। लेकिन बारिश के कारण रास्ता खराब होने की वजह से वो मुख्य सड़क से जा रही थी। इसी दौरान शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।

परिजनों को नहीं थी छुट्‌टी की जानकारी बता दें कि भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 31 जुलाई तक छुट्‌टी घोषित की थी। लेकिन मधु और उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। स्कूल प्रशासन ने भी छात्रा के परिवार को अवकाश के बारे में सूचित नहीं किया था।

अभिभावकों को अवकाश की सूचना न देने का आरोप पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, जिसने छात्रों और अभिभावकों को अवकाश की सूचना समय पर नहीं दी।



Source link