शुभमन गिल इतिहास रचने के करीब, ओवल में चल गया बल्ला तो टूट जाएंगे डॉन ब्रैडमैन के ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल इतिहास रचने के करीब, ओवल में चल गया बल्ला तो टूट जाएंगे डॉन ब्रैडमैन के ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स


IND vs ENG 5th Test Oval: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल अभी तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं शुभमन गिल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 147, 8, 269, 161, 16, 6, 12 और 103 रन के स्कोर बनाए हैं. शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. शुभमन गिल का बल्ला अगर पांचवें टेस्ट में चल गया तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ओवल के मैदान पर भारत पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के मकसद से उतरेगा.

1. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 एशेज सीरीज के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड 974 रन बनाए थे. शुभमन गिल अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कुल 253 रन बना लेते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के इस 95 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

2. बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टेस्ट रन

महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम कप्तान के तौर पर पूरी दुनिया में सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. डॉन ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान सबसे तेज 11 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे. शुभमन गिल के पास डॉन ब्रैडमैन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. शुभमन गिल अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कुल 278 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे तेज 10 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे लेंगे.

3. कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 1936-37 एशेज सीरीज के दौरान 810 रन बनाए थे. डॉन ब्रैडमैन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से शुभमन गिल केवल 89 रन ही दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल अभी तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं. यानी शुभमन गिल ने 89 रन और बनाए तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.



Source link