सबलगढ़ में बीज भंडार से 1.60 लाख नकद, DVR चोरी: दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे बदमाश, शहर के व्यस्त इलाके सुनहरा रोड की घटना – Sabalgarh News

सबलगढ़ में बीज भंडार से 1.60 लाख नकद, DVR चोरी:  दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे बदमाश, शहर के व्यस्त इलाके सुनहरा रोड की घटना – Sabalgarh News


सबलगढ़ के राम मंदिर तिराहा स्थित प्रभु कृपा बीज भंडार में चोरों ने धावा बोलकर ₹1.60 लाख की नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) चुरा ली।

.

दुकान के मालिक अमर सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार शाम को उन्होंने दुकान बंद करते समय ₹1.60 लाख अंदर रखे थे। जब वह शुक्रवार सुबह दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने शटर टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखे पैसे और सीसीटीवी कैमरे की DVR गायब थी।

चोरों ने मिटाए सबूत

दुकानदार के अनुसार, चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी की DVR भी अपने साथ ले गए। यह दुकान नगर के बीच सुनहरा रोड पर एक व्यस्त इलाके में स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमारी परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दुकान का मुआयना किया। दुकानदार अमर सिंह रावत से आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link