रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे बुजुर्ग दंपती को सुरक्षित निकाला गया।
सागर जिले के देवरी विकासखंड स्थित बिजौरा नदी में लगातार बारिश से बाढ़ आ गई। नदी का पानी मड़वा गांव में घुस गया, जिससे खेतों में पानी भर गया। खेत में बने एक मकान में रह रहे बुजुर्ग दंपती चारों तरफ से पानी में घिर गए। सूचना मिलने पर प्रशासन और एसडीआरएफ क
.
बुजुर्ग बद्री पिता बैजनाथ चढ़ार (66) और उनकी पत्नी प्रवेश रानी (60) खेत में बने अपने मकान में रह रहे थे। मंगलवार की रात से ही उनके घर के चारों तरफ नदी और नाले का पानी भर गया। पानी का बहाव तेज था और रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका था, जिससे दंपती बाहर नहीं निकल सके।
एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार आरके चौधरी को सूचना दी। प्रशासन तुरंत हरकत में आया और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ की टीम ने खेत में बने मकान से दंपती का रेस्क्यू किया।
खेत और झाड़ियों से जूझते हुए टीम ने किया रेस्क्यू रेस्क्यू के दौरान टीम को खेतों की मिट्टी, झाड़ियों और पानी के तेज बहाव से जूझना पड़ा। जोखिमभरे हालात के बावजूद टीम ने दोनों बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑपरेशन करीब 7 घंटे चला।
परिवार के हवाले किए गए नायब तहसीलदार आरके चौधरी ने बताया कि बाढ़ के बीच फंसे बुजुर्ग दंपती को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद दी जाएगी।

खेतों में पहुंचकर रेस्क्यू का जायजा लेते रहे अधिकारी।