अवैध शराब तस्करी में एक गिरफ्तार, 68 हजार की सामग्री जब्त
सिवनी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने दोपहर के समय एक व्यक्ति को बाइक से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 63 लीटर अवैध शराब और बाइक जब्त की गई है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने सिरिया मंडी के पास वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान एक व्यक्ति नीले रंग की बजाज पल्सर बाइक पर दिखाई दिया। बाइक के दोनों तरफ थैले और पेट्रोल टंकी के ऊपर बोरी रखी थी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे सिमरिया बायपास के पास पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीवन उर्फ सतीश बघेल (35 वर्ष) बताया। वह ग्राम सिरिया मंडी, थाना कोतवाली सिवनी का निवासी है। उसके पास से 350 पाव सफेद देशी मदिरा (63 लीटर) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 28,000 रुपए है। बाइक की कीमत 40,000 रुपए है।
कुल जब्त सामग्री की कीमत 68,000 रुपए आंकी गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी जीवन उर्फ सतीश बघेल के खिलाफ पहले से ही कोतवाली थाने में आबकारी अधिनियम के 6 मामले और मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक दयाराम शरणागत, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश रघुवंशी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।