स्क्रेप व्यापारी ने किया सुसाइड: स्कूल से पोती को लेकर लौटी पत्नी को फंदे पर लटके मिले दिनेश – Indore News

स्क्रेप व्यापारी ने किया सुसाइड:  स्कूल से पोती को लेकर लौटी पत्नी को फंदे पर लटके मिले दिनेश – Indore News



इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक स्क्रेप व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब पत्नी स्कूल से पोती को लेकर घर आई तो पति को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद बेटे को जानकारी दी और फिर पुलिस को। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए शव एमवाय अस्पताल भ

.

पुलिस ने बताया कि स्वर्ण बाग कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय दिनेश खोगले ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगा ली। दिनेश के बेटे दीपक खोगले ने बताया कि अपना काम निपटाकर पिता शाम करीब 5 बजे घर लौटे थे और मां से चाय बनवाई। चाय देकर मां पोती को लेकर स्कूल चली गईं। वहां से लौटकर आईं तो पिता फांसी पर लटके थे।

बेटे ने कहा-कारण हमें भी पता नहीं

दीपक ने बताया कि मां और पिता के बीच किसी तरह की कोई बात नहीं थी। पिता को कोई कर्ज भी नहीं देना है और ऐसी कोई बीमारी भी नहीं है, जो ऐसा कदम उठा लें। अब पिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये जानकारी नहीं है। दीपक के अलावा दिनेश की तीन बेटियां भी हैं।



Source link