हरदा के 25 से ज्यादा गांवों में कल बिजली कटौती: मेंटेनेंस के कारण 4 घंटे सप्लाई नहीं होगी – Harda News

हरदा के 25 से ज्यादा गांवों में कल बिजली कटौती:  मेंटेनेंस के कारण 4 घंटे सप्लाई नहीं होगी – Harda News



हरदा में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के चारूवा वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले 11 केवी महलपुरा, गोपालपुरा और छुरीखाल फीडर पर कल (1 अगस्त) मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

इस दौरान रुनझुन, जयमपुरा, छुरीखाल, मोरगढ़ी, कुकड़ापानी, सवालखेड़ा, लखनथाना, चिकलापट और भीमपुरा गांवों में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही सुंदरपानी, कुंभीखेड़ा, जमानियाखुर्द, खारी, भंवरपानी, रामटेक, चारुवा, सोनपुरा और जेतपुरा भी प्रभावित रहेंगे।

इसके अलावा सांगवा, हरिपुरा, पड़वा, कालधड़, डेडगांव, दामोदरपुरा और कानपुरा में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जूनियर इंजीनियर नीरज लुनिया ने कहा कि यह बिजली कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है।



Source link