Last Updated:
Zim Vs NZ 1st Test pacer Matt Henry takes 6 wickets : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट निकालकर कहर ढाया. पूरी टीम महज 149 रन के स्कोर पर सि…और पढ़ें
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर उम्मीद की थी कि उनके टॉप आर्डर के रन बनाएंगे. पहले दिन के दो और आधे सेशन में ही आउट कर दिया गया जो इस साल का उनका दूसरा सबसे कम स्कोर था. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. डेवोन कॉनवे 51 रन पर नाबाद रहे और अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जबकि विल यंग 41 रन पर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड ने पहले दिन बनाया दबदबा?
ब्रायन बेनेट, बेन करन और सिकंदर रजा की वापसी भी हेनरी की सटीक गेंदबाजी के सामने बेअसर रही. न्यूजीलैंड की तेज फील्डिंग ने उन्हें पिछले हफ्ते हरारे में ट्राई सीरीज जीतने में मदद की थी, जब हेनरी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी. बुधवार को न्यूजीलैंड ने दो कैचिंग मौके गंवाए जब टॉप स्कोरर एर्विन (39) और तफाद्जवा सिगा (30) को उनकी पारी की शुरुआत में ही ड्रॉप कर दिया गया.