Last Updated:
August Bank Holidays: देशभर में अगस्त 2025 में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी संग गणेश चतुर्थी और बैंक की छुट्टियां मिलाकर 15 दिन का अवकाश रहेगा. अब इस महीने देखिए क्या है केलेंडर में आपके लिए खास.
हाइलाइट्स
- अगस्त 2025 में कई बड़े त्यौहार रौनक बिखेरेंगे.
- अगस्त में रक्षाबंधन भी है.
- बैंक की छुट्टियां मिलाकर 15 दिन का अवकाश रहेगा.
अगस्त में छुट्टी ही छुट्टी
अगस्त 2025 में कई बड़े त्यौहार रौनक बिखेरेंगे. इस लिस्ट में भाई-बहन के पवित्र त्यौहार से लेकर कृष्ण जन्म के महोत्सव तक की छुट्टियां शामिल हैं. जहां अगस्त महीने में प्रमुख त्यौहारों के चलते 8 दिन अवकाश रहेगा.
– 9 अगस्त/शनिवार – रक्षाबंधन (राखी)
– 15 अगस्त/शुक्रवार – स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, जन्माष्टमी
– 19 अगस्त/मंगलवार – महाराजा बीर विक्रम जनमदिं (त्रिपुरा)
– 27 अगस्त/बुधवार – गणेश चतुर्थी
अगस्त में इतने दिन मिलेंगी साप्ताहिक छुट्टियां
अगस्त महीने में त्यौहारों की छुट्टियों के अलावा वीकली हॉली-डे भी खूब हैं. इस दिन बैंक बंद रहेंगे. पहली साप्ताहिक छुट्टी 3 अगस्त को रविवार के चलते रहेगी. इसके बाद 10 अगस्त को फिर रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके बाद 23 अगस्त को चौथे शनिवार और 24 अगस्त को रविवार के चलते लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद आखिरी साप्ताहिक छुट्टी महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को रविवार की मिलेगी तो अगर बैंक से जुड़ा अगस्त महीने में आपका कोई जरूरी काम हो तो बिना छुट्टी वाले दिन फटाफट निपटा लीजिएगा.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें