IND vs ENG: ओवल में बारिश बनेगी भारत के लिए विलेन! सामने आया लंदन के मौसम का ये चौंकाने वाला अपडेट

IND vs ENG: ओवल में बारिश बनेगी भारत के लिए विलेन! सामने आया लंदन के मौसम का ये चौंकाने वाला अपडेट


IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ओवल के मैदान पर भारत पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के मकसद से उतरेगा. मैच से पहले लंदन के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

ओवल में बारिश बनेगी भारत के लिए विलेन!

लंदन के मौसम के ताजा अपडेट के अनुसार, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन बारिश खलल डाल सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और रोजाना हल्की बारिश की संभावना है. तापमान 14°C से 24°C के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा 13 KMPH की गति से हवा चल सकती है. बादलों से घिरी ये परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं, जिससे खेल में रोमांच पैदा हो जाएगा.

पिच कैसी होगी?

ओवल की पिच हरी दिखाई दे रही है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि मैच से पहले कुछ घास काटनी पड़ सकती है. साल 2019 से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सभी चार पारियों में औसतन 300 रन से कम के स्कोर बने हैं, जो गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों की ओर इशारा करते हैं. अगर बारिश नहीं होती है, तो दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. बारिश होती है तो टॉस महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

कैसा है ‘केनिंग्टन ओवल’ में भारत का रिकॉर्ड?

भारत ने इस मैदान पर कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें सिर्फ दो ही मुकाबले अपने नाम किए. केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया को छह टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे. भारत साल 2021 के बाद से इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उसने यहां पिछले 10 में से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच को जीता है. टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में पहली बार अगस्त 1936 में टेस्ट खेला था, जिसमें उसे नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अगस्त 1946 और अगस्त 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच ड्रॉ रहे. जुलाई 2023 में टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ऐतिहासिक फाइनल खेला, जिसे उसने 209 रन से गंवा दिया.



Source link