IND vs ENG पांचवां टेस्ट आज से: भारत जीता तो ड्रॉ होगी सीरीज, इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे ओली पोप; बारिश डाल सकती है खलल

IND vs ENG पांचवां टेस्ट आज से:  भारत जीता तो ड्रॉ होगी सीरीज, इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे ओली पोप; बारिश डाल सकती है खलल


स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट और तीसरा 22 रन से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया। चौथा मैच ड्रॉ रहा। पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी। टीम में चार बदलाव हुए। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इंजर्ड होकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे।

मैच डिटेल्स, पांचवां टेस्ट IND vs ENG तारीख- 31 जुलाई से 5 अगस्त, 2025 स्टेडियम- द ओवल, लंदन टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM

ओवल में भारत ने 2 टेस्ट जीते लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने 1936 में पहला टेस्ट खेला था, तब टीम को 9 विकेट से हार मिली थी। टीम को इस मैदान पर पहला टेस्ट जीतने में 35 साल लग गए। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। टीम को फिर इस मैदान पर 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी जीत मिली। उन्होंने 157 रन से टीम को जीत दिलाई थी। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, 2 जीते और 5 गंवाए। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।

भारत ने द ओवल में आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल था, जिसमें भारत को 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के पास इंग्लैंड में 11वां टेस्ट जीतने का मौका टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 140 टेस्ट खेले गए। इसमें 53 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 36 मैच टीम इंडिया ने जीते। वहीं, 51 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत ने इंग्लैंड में 71 टेस्ट खेले। 10 ही जीते, लेकिन टीम ने यहां 23 टेस्ट ड्रॉ भी कराए। 38 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली।

दोनों टीमों के बीच अब तक 36 टेस्ट सीरीज खेली गईं। 19 इंग्लैंड ने और 12 भारत ने जीतीं। जबकि 5 ड्रॉ रहीं। 1932 से 2025 तक 94 साल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 19 टेस्ट सीरीज खेलीं। भारत ने 3 जीतीं, जबकि 2 ड्रॉ खेलीं। वहीं, 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

गिल सीरीज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन बनाए थे। गिल के नाम इस सीरीज में अब तक 4 शतक हैं। उन्होंने पिछले मैच में भी सेंचुरी लगाई थी। वे इस सीरीज और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों 14-14 विकेट के साथ बॉलिंग में भारत से टॉप पर हैं। बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया है।

जैमी स्मिथ इंग्लैंड के टॉप बैटर इंग्लिश बल्लेबाज जैमी स्मिथ सीरीज में इंग्लिश टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 424 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 184 रन है। बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जैमी ने यह पारी खेली थी। बॉलिंग डिपार्टमेंट में कप्तान बेन स्टोक्स सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 17 विकेट हैं। वहीं, जोश टंग टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं। उनके नाम 11 विकेट हैं।

ओवल में 108वां टेस्ट खेला जाएगा ओवल की पिच पर बाउंस देखने को मिलता है। मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर को भी मदद मिलने लगती है। यहां संभलकर बैटिंग करने वाले बैटर आसानी से रन बना सकते हैं। यहां अब तक 107 टेस्ट खेले गए, पहले बैटिंग करने वाले टीमों ने 40 और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 30 मैच जीते। जबकि 37 मैच ड्रॉ भी रहे।

बारिश डाल सकती है बाधा ओवल टेस्ट में बारिश बाधा डाल सकती है। इन पांच दिनों के दौरान हल्की बारिश की संभावना है। मैच के पहले, दूसरे और चौथे दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। 31 जुलाई को मैनचेस्टर में 84%, 1 अगस्त को 60% और 3 अगस्त को 58% तक बारिश हो सकती है। इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दोनों टीमें

भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।

खबरें और भी हैं…



Source link