Last Updated:
Shubman Gill to take call on Jasprit Bumrah : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. कप्तान शुभमन गिल को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला लेना है.
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने पांच पारियों में 26 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. टीम मैनेजमेंट उनके उनको लेकर पूरी तरह से सतर्क है. इस सीरीज में बुमराह ने 119.4 ओवर फेंके हैं, जो मोहम्मद सिराज (139) और रवींद्र जडेजा (136.1) के बाद किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कोच गौतम गंभीर
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस
जब भारतीय टीम की घोषणा मई में की गई थी तो चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के दौरान तीन से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह फैसला बीसीसीआई की मेडिकल टीम से बात करने के बाद लिया गया था. 31 साल के बुमराह ने पहले ही सीरीज में तीन मुकाबला खेल चुके हैं. लीड्स में ओपनर खेलने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था और फिर लॉर्ड्स में वापसी की थी. उम्मीद थी कि वह चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे लेकिन अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की चोटों के कारण टीम को उन्हें XI में बनाए रखना पड़ा.