Last Updated:
India vs England 5th Test Day 1 Live update : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच आज से ओवल में शुरू हो रहा है.
एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले तक आते आते दोनों ही टीम चोट की वजह से अपने अहम खिलाड़ियों को खो चुकी है. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सीरीज के आखिरी मुकाबले से पैर में लगी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड को और भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनको कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इस सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों ने तगड़ा प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रचा था. बेन स्टोक्स ने 17 विकेट लेने के अलावा 304 रन भी बनाए हैं.