MP Assembly LIVE: हंगामेदार रहेगा सत्र, पेश होंगे अहम प्रस्ताव

MP Assembly LIVE: हंगामेदार रहेगा सत्र, पेश होंगे अहम प्रस्ताव


Live now

Last Updated:

MP Vidhan Sabha Monsoon Satra Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान कांग्रेस ने लगातार प्रदर्शन किया. चौथे दिन भी हंगामे के आसार हैं. सदन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड…और पढ़ें

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र.

MP Assembly Monsoon Session Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. गुरुवार को भी सदन में हंगामे के आसार हैं. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में कई प्रस्तावों को पटल पर रखेंगे. मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का प्रथम प्रतिवेदन और द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. तो वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का 9वां वार्षिक प्रतिवेदन साल 2023-24 पटेल पर रखेंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे. मंत्री प्रह्लाद पटेल श्रम विधियां संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायक पहले दिन खिलौने वाला गिरगिट लेकर पहुंचे थे. दूसरे दिन कांग्रेस विधायक भैंस के आगे बीन बजाते नजर आए. फिर तीसरे दिन कांग्रेस के विधायक हरे पत्तों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और पेसा एक्ट के मामले में सरकार पर निशाना साधा.

homemadhya-pradesh

MP Assembly LIVE: हंगामेदार रहेगा सत्र, पेश होंगे अहम प्रस्ताव



Source link