MP Weather Update: बुंदेलखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 8 की मौत-पुल भी टूटे, अगले 24 घंटे खतरनाक!

MP Weather Update: बुंदेलखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 8 की मौत-पुल भी टूटे, अगले 24 घंटे खतरनाक!


Last Updated:

Bundelkhand Heavy Rain Alert: सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में बारिश तबाही मचाए हुए है, एक तरफ नदियों के उफान पर होने से रास्ते बंद है तो दूसरी तरफ बाढ़ हाहाकार मचा है.

सागर दमोह और पन्ना जिले में मौसम विभाग ने फिर अगले 24 घंटे रुक रुक कर तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है जिसमें कहीं-कहीं पर 8 इंच तक बारिश देखने को मिल सकती है लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

कई गांव शहर से संपर्क टूटा

जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के कारण नदियों में आए उफान के चलते जो मार्ग बंद हैं, उनमें रहली-जबलपुर, खुई-रजवांस, खुरई-राहतगढ़, मंडी बामौरा-कुरवाई, खुरई-मंडी बामौरा, कंजिया-भानगढ़ के अलावा कई अन्य गांवों को जोड़ने वाले मार्ग शामिल हैं.

सागर की टाइगर रिजर्व से निकली है नदी

सागर जबलपुर मार्ग पर ब्यारमा नदी पर स्थित झापान का पुल टूटने की वजह से अब आगमन बंद हो गया है लोगों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ेगा.

देवरी में पुल दरार

सागर जिले के देवरी मैं झुनकु नदी पर स्थित पुल में दरार आ गई जिसकी वजह से यहां पर भी यातायात बंद कर दिया गया है.

200 लोगों का

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है यहां एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए लोगों के घरों में चार-चार फीट तक पानी भर गया ऐसे में प्रशासन के द्वारा 200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया.

सागर मौसम बारिश

सागर जिले के देवरी में भी बारिश ने हाहाकार मचा कर रखा है सैकड़ो एकड़ की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए यहां पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है

बारिश का सागर मौसम

सागर जिले में 1 जून से लेकर 31 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक 788.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. एक जून से 30 जुलाई की सुबह तक सबसे ज्यादा 1063.9 mm बारिश राहतगढ़ केंद्र पर हुई,

सागर मौसम

सागर में 614.9 मिमी, जैसीनगर में 691 मिमी, बीना में 669.8 मिमी, खुरई में 843.4 मिमी, मालथौन में 760.3 मिमी बारिश दर्ज हुई.

homemadhya-pradesh

बुंदेलखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 8 की मौत-पुल भी टूटे, अगले 24 घंटे खतरनाक!



Source link