Tips and Tricks: छत पर रखी टंकी से आ रही मछली जैसी बदबू! खत्म करने का ये है जोरदार तरीका, मिलेगा जर्म्स फ्री पानी

Tips and Tricks: छत पर रखी टंकी से आ रही मछली जैसी बदबू! खत्म करने का ये है जोरदार तरीका, मिलेगा जर्म्स फ्री पानी


Last Updated:

Clean water tank to remove smell: बारिश के मौसम में पानी में नमी और गंदगी मिलती है. इससे वॉटर टैंक के अंदर काई जमती है. वहीं खुले ढक्कन से मच्छर, कीड़े-मकोड़े अंदर चले जाते हैं और पानी में बदबू आने लगती है. (रिपोर्ट: सावन पाटिल)

बरसात के मौसम में अक्सर घर की पानी की टंकी से मछली जैसी बदबू आने लगती है. इस वजह से पानी इस्तेमाल करने में परेशानी होती है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. पानी की टंकी अगर लंबे समय से साफ नहीं की जाए, तो उसमें काई, बैक्टीरिया, मच्छर और अन्य हानिकारक कीड़े पनपने लगते हैं, जो पानी को दूषित करते हैं.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यहां दिए टिप्स अपनाकर पानी को फिर से स्वच्छ और गंधमुक्त बना सकते हैं. दरअसल अक्सर लोग घर की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पानी की टंकी की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. खासकर छत पर रखी टंकी आसानी से हमारी नजर में नहीं आती, इसलिए महीनों उसकी सफाई नहीं होती.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

बरसात के मौसम में पानी में नमी और गंदगी मिलती है, जिससे टंकी के अंदर काई जमती है. यही नहीं, खुले ढक्कन से मच्छर, कीड़े-मकोड़े अंदर चले जाते हैं और पानी में बदबू आने लगती है. गंदे पानी से पेट दर्द, दस्त, उल्टी जैसी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए पानी की टंकी को नियमित रूप से साफ रखना बेहद जरूरी है.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

सबसे पहली सावधानी यही है कि पानी की टंकी का ढक्कन हमेशा बंद रहे ताकि बाहर से गंदगी, पत्ते, कीड़े या मच्छर अंदर न जा पाएं. कम से कम तीन महीने में एक बार पानी की टंकी को अच्छी तरह से खाली करके ब्रश से साफ करें. इस दौरान अंदर जमी काई, गंदगी को हटाकर पानी से अच्छी तरह धोएं.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

नींबू में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो पानी से बदबू को दूर करने में मदद करते हैं. पानी से मछली जैसी गंध आने पर पानी की टंकी में एक-दो कप नींबू का रस मिलाकर कुछ समय के लिए नल खोलना बंद कर दें ताकि नींबू पानी में मिल जाए. इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

अगर पानी की टंकी ऊंचाई पर है और आपको बार-बार उसे साफ करना मुश्किल है, तो क्लोरीन पाउडर या क्लोरीन लिक्विड का उपयोग कर सकते हैं. पानी की टंकी में क्लोरीन मिलाने से बैक्टीरिया और हानिकारक जीव मर जाते हैं लेकिन इस पानी को उपयोग करने से पहले अच्छी तरह छानना जरूरी है.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

टंकी के पानी को ज्यादा दिनों तक जमा न रहने दें. नियमित रूप से पानी का इस्तेमाल करते रहें ताकि पानी एक जगह ठहरकर सड़ न जाए. नई पानी की टंकी खरीदते समय हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली टंकी चुनें, जिसमें यूवी प्रोटेक्शन हो ताकि टंकी में पानी गर्म न हो और बैक्टीरिया न पनपें.

Water tank clean process , how to keep clean water tank , water tank cleaning tips, water tank se smell kaise dur kare, पानी की टंकी साफ करने का तरीका, पानी की टंकी से बदबू कैसे दूर करें, बारिश में वॉटर टैंक से बदबू आने पर क्या करें, बरसात में पानी की टंकी से आ रही बदबू कैसे रोकें, पानी की टंकी को कैसे साफ रखें , वॉटर टैंक को साफ रखने के टिप्स , वॉटर टैंक टिप्स

अक्सर पानी की टंकी के अंदर जब पानी कम रह जाता है, तो अंदर की सतह पर काई और गंदगी जमने लगती है. पानी का लेवल ज्यादा कम न होने दें ताकि काई अंदर न लगे. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी पानी की टंकी को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रख सकते हैं.

homelifestyle

छत पर रखी टंकी से आ रही मछली जैसी बदबू! खत्म करने का ये है जोरदार तरीका



Source link