VIDEO: चले थे स्कार्पियो से रील बनाने, हो गया बड़ा कांड, वायरल हुआ तो पुलिस…

VIDEO: चले थे स्कार्पियो से रील बनाने, हो गया बड़ा कांड, वायरल हुआ तो पुलिस…


Last Updated:

Balaghat Viral Scorpio Reel Shoot Video: बालाघाट में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो से स्टंट करता है. इस दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है.

Balaghat News: आज कल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत लिए लगातार रील्स बनाते है. इसके लिए क्रिएटर कई तरह की हरकतें करते हैं. इससे वह वायरल भी हो जाते हैं. लोग इसे एक करियर ऑप्शन के तौर पर भी देखते हैं. इसमें वह कई तरह के जोक्स करते हैं, कुछ एक्टिंग स्किल दिखाते हैं तो कुछ अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन कुछ लोगों में वायरल होने की चाहत इस कदर बढ़ जाती है कि वह जान की कीमत तक भूल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जिसमें एक रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो से स्टंट करता है. इस दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जानिए क्या है पूरा मामला…

बालाघाट में रील्स के दिवाने पलटा दी स्कॉर्पियो
बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली बम्हनी रोड पर कुछ लोग मिलकर रील्स बना रहे थे. इसमें वह एक कॉन्टेंट बना रहे थे कि चौपहिया वाहन यानी स्कॉर्पियो को आराम से चलाए. इसे तेज चलाने से स्टूडेंट्स सहित गुजरने वालों के कपड़े भी खराब हो सकते हैं. लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. वायरल वीडियों में एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि आ बे…(वह एक स्कूल ड्रेस में पहने साइकिल सवार बच्चे को बुलाता है) वह शख्स कीचड़ के पास से आता है दूसरी तरफ से शख्स स्कॉर्पियो को तेजी से चलाता है. इतने में साइकिल पर सवार शख्स के कपड़े खराब हो जाते हैं. वहीं, तेजी से निकल रही स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ जाता है और सामने रास्ते पर गाड़ी 90 डिग्री घूम कर खेत में पलट जाती है. इसके बाद इलाके में हड़कंप हो जाता है. ये पूरा वाकया कैमरे पर कैद हो जाता है.

एक्सीडेंट के बाद भी बाज नहीं आया क्रिएटर
सोशल मीडिया पर व्यूज की चाहत इतनी कि एक्सीडेंट होने के बाद भी क्रिएटर बाज नहीं आया. इसके बाद शख्स फिर भी रील बनाता है. इसमें वह पलटी हुई गाड़ी का भी रील बनाता है. इस पर लोगों का कहना है कि रील बनानी चाहिए लेकिन आसपास के लोगों का ख्याल रखना चाहिए. सड़क सबके लिए होती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन इसके बावजूद क्रिएटर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. एक शख्स का कहना है खुद को नुकसान पहुंचाना है, तो पहुंचाए लोगों की जान खतरे में न डालें.

पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले में वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस प्रकरण में बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ है. खैर मामला तो दर्ज हुआ है लेकिन सवाल उन पीड़ितों के मन में जरूर आता है कि उनका क्या कसूर था. लापरवाही से वाहन कोई और चलाता है और भुगतना किसी और को पड़ता है.

हर दिन 462 मौतें फिर भी नहीं ले रहे सबक
आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने खुद बताया कि देश में रोजाना 1264 से ज्यादा रोड एक्सिडेंट होते हैं. इसमें 462 से ज्यादा लोगों की मौत होती है. वहीं हर साल 1 लाख 70 हजार लोगों की मौत सड़क हादसों में होती है.

homeajab-gajab

VIDEO: चले थे स्कार्पियो से रील बनाने, हो गया बड़ा कांड, वायरल हुआ तो पुलिस…



Source link