Last Updated:
Shubman Gill suicidal run out: भारतीय पारी के दौरान जब 28वां ओवर चल रहा था तब शुभमन गिल ने ऐसा रन लेने की कोशिश की जो था ही नहीं. नतीजा रन आउट. आशीष नेहरा ने गिल के रन आउट को खुदकुशी करार दिया.
हाइलाइट्स
- अपनी गलती से आउट हुए शुभमन गिल.
- 21 रन बनाकर रन आउट हुए कप्तान गिल.
- आशीष नेहरा ने इसे खुदकुशी करार दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उसने भारत के दो विकेट 38 रन के भीतर झटक लिए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को काफी हद तक संभाल लिया लेकिन इसी बीच एक गफलत हो गई. इस गफलत ने कप्तान का विकेट ले लिया.
अपनी गलती से आउट हुए गिल
भारतीय पारी के दौरान जब 28वां ओवर चल रहा था तब शुभमन गिल से रन जज करने में गलती हो गई. उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद को धीरे से डिफेंस किया और रन के लिए भाग पड़े. गेंद एटकिंसन से ज्यादा दूर नहीं थी. वे तेजी से झपटे और गेंद पकड़कर तेजी से थ्रो किया. गेंद सीधे स्टंप पर लगी. तब तक गिल को समझ आ चुका था कि उनसे गलती हो गई है. गिल वापस क्रीज की ओर लौटे लेकिन तब तक देर हो गई. गिल्लियां बिखर चुकी थीं और शुभमन मुंह लटकाए पैवेलियन के रास्ते पर थे.
A moment of madness from Shubman Gill!
Gus Atkinson throws down the stumps with the India captain stranded.