खत्म होने वाला था करियर, मिला आखिरी मौका और करुण नायर ने खेली बड़ी पारी

खत्म होने वाला था करियर, मिला आखिरी मौका और करुण नायर ने खेली बड़ी पारी


Last Updated:

Karun nair hits fifty against England: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट में फिफ्टी जमाने के 3147 दिन बाद करुण नायर ने अपनी फिफ्टी जमाई. मुश्किल में उन्होंने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली.

करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की पहली पारी में बनाया अर्धशतक
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर की कहानी किसी से छुपी नहीं है. हर एक फैन उनके कमबैक के बारे में जानता है. 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका मिलने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली है. तीन टेस्ट में ठीक ठाक प्रदर्शन के बाद उनको बाहर कर दिया गया था लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उनको आखिरी मैच मे मौका दिया और मुश्किल में टीम के लिए उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी कर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे.

करुण नायर को गुरुवार (31 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने पहले दिन के तीसरे सेशन में अर्धशतक बनाकर अपने सलेक्शन को सही ठहराया. नायर भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. नायर ने जैकब बेत्थेल द्वारा फेंके गए 62वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर 50 रन का आंकड़ा छुआ.

टेस्ट में भारत के लिए नायर का आखिरी 50+ स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही था. दिसंबर 16 से 20, 2016 के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान, करुण ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे. द ओवल में चल रहा यह रेड-बॉल मैच करुण का भारत के लिए 10वां टेस्ट है और 14 पारियों में एक तिहरा शतक और एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने अब तक कुल 557 रन बनाए हैं.





Source link