Last Updated:
Karun nair hits fifty against England: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट में फिफ्टी जमाने के 3147 दिन बाद करुण नायर ने अपनी फिफ्टी जमाई. मुश्किल में उन्होंने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली.
करुण नायर को गुरुवार (31 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. उन्होंने पहले दिन के तीसरे सेशन में अर्धशतक बनाकर अपने सलेक्शन को सही ठहराया. नायर भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. नायर ने जैकब बेत्थेल द्वारा फेंके गए 62वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर 50 रन का आंकड़ा छुआ.
टेस्ट में भारत के लिए नायर का आखिरी 50+ स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही था. दिसंबर 16 से 20, 2016 के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान, करुण ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे. द ओवल में चल रहा यह रेड-बॉल मैच करुण का भारत के लिए 10वां टेस्ट है और 14 पारियों में एक तिहरा शतक और एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने अब तक कुल 557 रन बनाए हैं.
That’s Stumps on Day 1 of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.We will be back for Day 2 action tomorrow. ⌛️